Question :

बुद्ध काल में उत्तर प्रदेश में कितने मुख्य गणराज्य थे?


A) 4
B) 7
C) 8
D) 10

Answer : B

Description :


बुद्ध काल में उत्तर प्रदेश में 7 मुख्य गणराज्य थे- (1) कपिलवस्तु के शाक्य (2) सुमसुमार पर्वत (चुनार) के भग्ग (3) केसपुत्त के कालाम (4) रामग्राम के कोलिय (5) कुशीनारा के मल्ल (6) पावा के मल्ल (7) पिप्पलिवन के मोरिय |


Related Questions - 1


पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) वाराणसी
D) उन्नाव

View Answer

Related Questions - 2


निर्वाण स्तुप की खोज किसके द्वारा की गई-


A) कलार्ईल
B) डी.डी.कौशाम्बी
C) अमलानंद घोष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


महिला समूहों से बैंकों को जोड़ने का कार्यक्रम प्रथम चरण में कितने विकास खण्डों में प्रारंभ किया गया?


A) 16
B) 18
C) 20
D) 22

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में उत्तम बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने हेतु 2014 के अंत तक कितनी बैंक शाखा खोलने का लक्ष्य है?


A) 1000
B) 2000
C) 3000
D) 5000

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer