Question :

बुद्ध काल में उत्तर प्रदेश में कितने मुख्य गणराज्य थे?


A) 4
B) 7
C) 8
D) 10

Answer : B

Description :


बुद्ध काल में उत्तर प्रदेश में 7 मुख्य गणराज्य थे- (1) कपिलवस्तु के शाक्य (2) सुमसुमार पर्वत (चुनार) के भग्ग (3) केसपुत्त के कालाम (4) रामग्राम के कोलिय (5) कुशीनारा के मल्ल (6) पावा के मल्ल (7) पिप्पलिवन के मोरिय |


Related Questions - 1


वृत्तान्त दर्पण के सम्पादक कौन थे?


A) शिवप्रसाद
B) सदासुख लाल
C) मुंशीलाल
D) शिवनारायण

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-

 

A. नहरें

B. नलकूप

C. तालाब और कुएँ

D.   अन्य साधन

 

उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-


A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी।


A) 1 अप्रैल से 15 मई, 2010 तक
B) 1 मई से 15 जून, 2010 तक
C) 26 अप्रैल से 10 जून, 2010 तक
D) 16 मई से 30 जून, 2010 तक

View Answer

Related Questions - 5


नेशनल फिशर मैन वेलफेयर फंड योजना का व्यय केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच किस प्रतिशत में वहन किया जाता है?


A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 85%

View Answer