बुद्ध काल में उत्तर प्रदेश में कितने मुख्य गणराज्य थे?
A) 4
B) 7
C) 8
D) 10
Answer : B
Description :
बुद्ध काल में उत्तर प्रदेश में 7 मुख्य गणराज्य थे- (1) कपिलवस्तु के शाक्य (2) सुमसुमार पर्वत (चुनार) के भग्ग (3) केसपुत्त के कालाम (4) रामग्राम के कोलिय (5) कुशीनारा के मल्ल (6) पावा के मल्ल (7) पिप्पलिवन के मोरिय |
Related Questions - 1
घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?
A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर
Related Questions - 2
जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्नलिखित फसलों में किसकी अवधि न्यनतम है?
A) चना
B) अरहर
C) मूंग
D) मसूर
Related Questions - 4
Related Questions - 5
झाँसी में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?
A) हडसन
B) जनरल ह्यूरोज
C) कैम्पबेल
D) कर्नल नील