Question :

अशोक महान का राज्यारोहण कब हुआ था?


A) 232 ई. पू.
B) 321 ई. पू.
C) 273 ई. पू.
D) 206 ई. पू.

Answer : C

Description :


महाबोधिवंश तथा तारानाथ के वर्णन से ज्ञात होता है कि सत्ता प्राप्ति के लिए हुए गृहयुद्ध में अशोक ने अपने भाईयों का वध करके राजसिंहासन प्राप्त किया था। चूँकि गृहयुद्ध चार वर्षों तक चलता रहा इसीलिए अशोक का वास्तविक राज्याभिषेक 269 ई.पू. में हुआ, जबकि उसने 273 ई.पू. में ही सत्ता पर कब्जा कर लिया था। राज्याभिषेक से पहले अशोक उज्जैन का राज्यपाल था।


Related Questions - 1


बिहार की वह नदी जो अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है?


A) कोसी
B) गंडक
C) महानंदा
D) कमला

View Answer

Related Questions - 2


अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दौरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?


A) कैमूर में
B) आरा में
C) सिंहभूम में
D) जगदीशपुर में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में काँवर झील पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर
B) पश्चिमी चम्पारण
C) बेगूसराय
D) सारण

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रति हजार वर्ग किलोमीटर रेलमार्ग सघनता है-


A) 40.15 वर्ग किलोमीटर
B) 36.15 वर्ग किलोमीटर
C) 32.15 वर्ग किलोमीटर
D) 30.15 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का सकल बुआई क्षेत्रफल कितना है?


A) 77.2 लाख हेक्टेयर
B) 82.44 लाख हेक्टेयर
C) 70.04 लाख हेक्टेयर
D) 60.03 लाख हेक्टेयर

View Answer