Question :

अशोक महान का राज्यारोहण कब हुआ था?


A) 232 ई. पू.
B) 321 ई. पू.
C) 273 ई. पू.
D) 206 ई. पू.

Answer : C

Description :


महाबोधिवंश तथा तारानाथ के वर्णन से ज्ञात होता है कि सत्ता प्राप्ति के लिए हुए गृहयुद्ध में अशोक ने अपने भाईयों का वध करके राजसिंहासन प्राप्त किया था। चूँकि गृहयुद्ध चार वर्षों तक चलता रहा इसीलिए अशोक का वास्तविक राज्याभिषेक 269 ई.पू. में हुआ, जबकि उसने 273 ई.पू. में ही सत्ता पर कब्जा कर लिया था। राज्याभिषेक से पहले अशोक उज्जैन का राज्यपाल था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य विद्युत परिषद् की स्थापना किस वर्ष की गई?


A) 1952 ईᵒ
B) 1956 ईᵒ
C) 1958 ईᵒ
D) 1962 ईᵒ

View Answer

Related Questions - 2


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम कहाँ गए?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 3


30 अप्रैल, 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था?


A) जज किंग्सफोर्ड
B) प्रिंगले केनेडी
C) जनरल डायर
D) पैथिक लॉरेन्स

View Answer

Related Questions - 4


पटना कलम शैली से संबंधित चित्रकार का नाम क्या हैं?


A) हुलास लाल
B) जयराम दास
C) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?


A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर

View Answer