Question :

मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
B) बिम्बिसार ने
C) अशोक ने
D) महापद्मनंद ने

Answer : D

Description :


महापदमनंद 344 ई.पू. में कालाशोक की हत्या करके मगध पर नंदवंश की नींव डाली। महापदमनंद अभी तक मगध की गद्दी पर बैठने वाले राजाओं में सबसे श्रेष्ठ था। मगध साम्राज्य कलिंग का विलय सर्वप्रथम महापदमनंद ने किया था। खारवेल के हाथी गुफा अभिलेख में उसके कलिंग विजय की जानकारी मिलती है।


Related Questions - 1


बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?


A) 19 फरवरी, 1916 को
B) 20 फरवरी, 1917 को
C) 19 फरवरी, 1917 को
D) 19 मार्च, 1917 को

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का घनत्व है।


A) 519 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
B) 324.0 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
C) 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
D) उपर्युक्त सभी गलत

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय बाढ़ आयोग द्वारा भारत का सर्वाधिक बाढ़ प्रवण क्षेत्र में बिहार राज्य का स्थान कौन-सा है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) पंचम
D) छठा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?


A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer