Question :

मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
B) बिम्बिसार ने
C) अशोक ने
D) महापद्मनंद ने

Answer : D

Description :


महापदमनंद 344 ई.पू. में कालाशोक की हत्या करके मगध पर नंदवंश की नींव डाली। महापदमनंद अभी तक मगध की गद्दी पर बैठने वाले राजाओं में सबसे श्रेष्ठ था। मगध साम्राज्य कलिंग का विलय सर्वप्रथम महापदमनंद ने किया था। खारवेल के हाथी गुफा अभिलेख में उसके कलिंग विजय की जानकारी मिलती है।


Related Questions - 1


बिहार में गंगा के मैदानी भाग की मिट्टियाँ किस प्रकार की है?


A) अवशिष्ट मिट्टी
B) अपोढ़ मिट्टी
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012) में सर्वशिक्षा अभियान में केन्द्र-राज्य की हिस्सेदारी का प्रावधान कितना है?


A) 60 : 40
B) 50 : 50
C) 40 : 60
D) 75 : 25

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन कब हुआ था?


A) 20 जून 1937
B) 20 मार्च 1937
C) 20 जुलाई 1937
D) 20 मई 1937

View Answer

Related Questions - 4


शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के किस स्थान से प्राप्त होते हैं ?


A) वैशाली
B) समस्तीपुर
C) बोध गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मुहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?


A) ईश्वर सिंह
B) ओंकारदेव
C) दुर्लभ देव
D) संग्राम सिंह

View Answer