Question :

मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

Answer : A

Description :


मगध महाजनपद की राजधानी गिरिव्रज (राजगीर थी। यह जनपद भारत के सभी जनपदों में शाक्तिशाली था और दक्षिणी बिहार में स्थित था। आज के पटना और गया जिले इसी के अन्तर्गत आते हैं। यह जनपद इसलिए शक्तिशाली बन सका क्योंकि राजगीर पाँच पहाड़ियों से घिरा था। इस नगर के चारों ओर पत्थर की सुदृढ़ प्राचीर बनाई गई थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है?


A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश

View Answer

Related Questions - 2


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में उपनिषद् काल में ब्राह्मण धर्म तथा ज्ञान का महान केंद्र कहाँ था?


A) अंग
B) लिच्छवी
C) विदेह
D) मगध

View Answer

Related Questions - 4


मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?


A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से

View Answer

Related Questions - 5


चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में मेगास्थनीज को भेजनेवाला कौन शासक था ?


A) सिकन्दर
B) सेल्यूकस
C) डेमेट्रियस
D) डिमॉक्लीस

View Answer