Question :

मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

Answer : A

Description :


मगध महाजनपद की राजधानी गिरिव्रज (राजगीर थी। यह जनपद भारत के सभी जनपदों में शाक्तिशाली था और दक्षिणी बिहार में स्थित था। आज के पटना और गया जिले इसी के अन्तर्गत आते हैं। यह जनपद इसलिए शक्तिशाली बन सका क्योंकि राजगीर पाँच पहाड़ियों से घिरा था। इस नगर के चारों ओर पत्थर की सुदृढ़ प्राचीर बनाई गई थी।


Related Questions - 1


कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः


A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कितने किमी राष्ट्रीय उच्च पक्ष के सड़कों को फोर लेन में परिवर्तित किया जा रहा है?


A) 1600 किमी
B) 10206 किमी
C) 990 किमी
D) 1121 किमी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में द्वैध शासन की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई?


A) 1919 ईᵒ के गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया ऐक्ट
B) 1909 के ऐक्ट
C) 1892 के ऐक्ट
D) 1935 के ऐक्ट

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

View Answer