Question :

मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था ?


A) सुवर्णगिरी में
B) पाटलिपुत्र में
C) अति में
D) वैशाली में

Answer : B

Description :


मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय पाटलिपुत्र में स्थित था। कौटिल्य के अर्थशास्त्र में दो प्रकार के न्यायालय का उल्लेख मिलता है। (1) धर्मस्थीय (दीवानी न्यायालय) (2) कण्टक शोधन (फौजदारी-न्यायालया) प्रत्येक न्यायालय में तीन न्यायाधीश होते थे। सम्राट सर्वोच्च न्यायाधीश होता था। दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश को धर्मस्थ या व्यवहारिक तथा फौजदारी न्यायालय के न्यायाधीश को प्रदेष्टि कहा जाता था।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहाँ हुआ था?


A) नालंदा में
B) वैशाली में
C) गया में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की चर्चित महिलाएँ कुसुम कुमारी देवी एवं सुश्री गौरी दास निम्नलिखित में से क्या थी?


A) समाज सुधारक
B) क्रांतिकारी
C) लोकगायिका
D) साहित्यकार

View Answer

Related Questions - 3


चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1857 के विद्रोह के प्रारंभ होने के समय किस शहर का कमिशनर टेलर था?


A) पटना
B) छपरा
C) भागलपुर
D) गया

View Answer