Question :

मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था ?


A) सुवर्णगिरी में
B) पाटलिपुत्र में
C) अति में
D) वैशाली में

Answer : B

Description :


मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय पाटलिपुत्र में स्थित था। कौटिल्य के अर्थशास्त्र में दो प्रकार के न्यायालय का उल्लेख मिलता है। (1) धर्मस्थीय (दीवानी न्यायालय) (2) कण्टक शोधन (फौजदारी-न्यायालया) प्रत्येक न्यायालय में तीन न्यायाधीश होते थे। सम्राट सर्वोच्च न्यायाधीश होता था। दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश को धर्मस्थ या व्यवहारिक तथा फौजदारी न्यायालय के न्यायाधीश को प्रदेष्टि कहा जाता था।


Related Questions - 1


बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?


A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में पावरलूमों की संख्या कितनी हैः


A) 5.11 लाख
B) 10.10 लाख
C) 16.11 लाख
D) 11.36 लाख

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा के सम्बन्ध में क्या सही है?


A) इसका निर्माण लाल पत्थर से हुआ है
B) इस पर अकबर के अधीन विकसित संश्लेषित शैली का प्रभाव है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य का लिंगानुपात है-


A) 907
B) 911
C) 918
D) 929

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है?


A) जीवक - बिम्बिसार
B) वस्सकार - अजातशत्रु
C) वैशाली - शिशुनाग
D) प्रथम बौद्ध संगीति - कालाशोक

View Answer