Question :

मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था ?


A) सुवर्णगिरी में
B) पाटलिपुत्र में
C) अति में
D) वैशाली में

Answer : B

Description :


मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय पाटलिपुत्र में स्थित था। कौटिल्य के अर्थशास्त्र में दो प्रकार के न्यायालय का उल्लेख मिलता है। (1) धर्मस्थीय (दीवानी न्यायालय) (2) कण्टक शोधन (फौजदारी-न्यायालया) प्रत्येक न्यायालय में तीन न्यायाधीश होते थे। सम्राट सर्वोच्च न्यायाधीश होता था। दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश को धर्मस्थ या व्यवहारिक तथा फौजदारी न्यायालय के न्यायाधीश को प्रदेष्टि कहा जाता था।


Related Questions - 1


बिहार में ऊर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा कब दिया गया था?


A) 1984
B) 1985
C) 1989
D) 1992

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई थी?


A) 5 फरवरी, 1860
B) 5 जनवरी, 1861
C) 5 मार्च, 1859
D) 5 मई, 1960

View Answer

Related Questions - 3


2001-2011 के बीच बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर रही-


A) 25.42%
B) 26.34%
C) 23.54%
D) 25.34%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पटना में क्या स्थित नहीं है?


A) संजन गाँधी जैविक उद्यान
B) तारामंडल
C) ईसाई गिरिजाघर एवं पश्चिमी दरवाजा
D) रोपवे

View Answer