Question :

मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था ?


A) सुवर्णगिरी में
B) पाटलिपुत्र में
C) अति में
D) वैशाली में

Answer : B

Description :


मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय पाटलिपुत्र में स्थित था। कौटिल्य के अर्थशास्त्र में दो प्रकार के न्यायालय का उल्लेख मिलता है। (1) धर्मस्थीय (दीवानी न्यायालय) (2) कण्टक शोधन (फौजदारी-न्यायालया) प्रत्येक न्यायालय में तीन न्यायाधीश होते थे। सम्राट सर्वोच्च न्यायाधीश होता था। दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश को धर्मस्थ या व्यवहारिक तथा फौजदारी न्यायालय के न्यायाधीश को प्रदेष्टि कहा जाता था।


Related Questions - 1


सुमेल कीजिए-

 

जिला              नदी


A) भागलपुर - पुनपुन
B) मुंगेर - फल्गु
C) कटिहार - महानंदा
D) शिवहर – उत्तरी कोयल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार भारत के किस भाग में स्थित है?


A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व

View Answer

Related Questions - 3


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसके बारे में जानकारी मिलती है?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बाले में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

View Answer

Related Questions - 5


चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य ?


A) तीन कठिया प्रथा का अंत
B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer