Question :

पाटलिपुत्र पर यवन डेमेट्रियस का आक्रमण किस वंश के शासन के समय हुआ ?


A) कण्व वंश
B) मौर्य वंश
C) वंश
D) शुंग वंश

Answer : D

Description :


भारत पर यवन शासक डेमेट्रियस का प्रथम आक्रमण पुष्यमित्र शुंग के शासन काल में हुआ था। महाभाष्य, गार्गी संहिता, मालविकाग्निमित्रम् आदि ग्रन्थों में यवनों के आक्रमण का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?


A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कब होमरूल लीग स्थापित किया गया था ?


A) 16 दिसम्बर 1916
B) 16 दिसम्बर 1918
C) 16 दिसम्बर 1919
D) 15 दिसम्बर 1915

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन बेमेल हैं-

 

नदी      उद्गम


A) कोसी - हिमालय
B) गंडक - हिमालय
C) बागमती – छोटानागपुर का पठार
D) बूढ़ी गंडक - हिमालय

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किसने सरकारी नीति के विरोध में महाधिवक्ता (एडवोकेट जेनरल) के पद से त्यागपत्र दे दिया था ?


A) रामदयालू सिंह
B) बलदेव सहाय
C) मथुरा सिंह
D) जगत नारायण लाल

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है-


A) 11,758,016
B) 8,681,700
C) 8,681,600
D) 8,681,900

View Answer