Question :

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान कहाँ है?


A) कानपुर
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) नोएडा

Answer : C

Description :


भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान की स्थापना सन् 1952 में लखनऊ में की गई। यह संस्थान अखिल भारतीय समन्वित गन्ना बीज उत्पादन परियोजना का भी समन्वय करता है।


Related Questions - 1


किसने अवध को एक चीफ कमिश्नर के अधीन रख दिया?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) वेलेजली
C) डलहौजी
D) वेंसिटार्ट

View Answer

Related Questions - 2


ग्रीष्म ऋतु में उत्तर प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान होता है?


A) 40°C- 45°C
B) 36°C- 45°C
C) 36°C- 39°C
D) 35°C- 50°C

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में जड़ी-बूटी एवं तेंदू के पत्ते का संग्रहण किसके द्वारा किया जाता है?


A) राज्य औषधि निगम
B) राज्य खनिज निगम
C) उत्तर प्रदेश वन निगम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स एण्ड इकोनॉमिक रिसर्च का गठन कब किया गया?


A) 1930
B) 1931
C) 1932
D) 1933

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer