Question :

2011 की जनगणना में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?


A) गाजियाबाद
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) गौतम बुद्धनगर

Answer : D

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाले 5 जिले (घटते क्रम में) है-गौतमबुद्ध नगर (49.1%), गाजियाबाद (41.3%), श्रावस्ती (30.5%), बहराइच (29.3%) व बलरामपुर (27.7%)।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?


A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


1858 का महारानी का घोषणा पत्र कहाँ पढ़ा गया?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


बुनकर बहबूदी फण्ड योजना उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?


A) 1970-71
B) 1972-73
C) 1974-75
D) 1975-76

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?


A) आलमगीरपुर
B) कन्नौज
C) अयोध्या
D) बरेली

View Answer