Question :

2011 की जनगणना में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?


A) गाजियाबाद
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) गौतम बुद्धनगर

Answer : D

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाले 5 जिले (घटते क्रम में) है-गौतमबुद्ध नगर (49.1%), गाजियाबाद (41.3%), श्रावस्ती (30.5%), बहराइच (29.3%) व बलरामपुर (27.7%)।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है?


A) दूधराज
B) मोर
C) तोता
D) सारस

View Answer

Related Questions - 2


भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 24.5%
B) 21%
C) 20%
D) 22%

View Answer

Related Questions - 3


मेंढक मंदिर किस जनपद में है?


A) मथुरा
B) लखीमपुर-खीरी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


यू.पी. डास्प परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?


A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड
C) RBI
D) ग्रामीण बैंक

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer