Question :

2011 की जनगणना में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?


A) गाजियाबाद
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) गौतम बुद्धनगर

Answer : D

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाले 5 जिले (घटते क्रम में) है-गौतमबुद्ध नगर (49.1%), गाजियाबाद (41.3%), श्रावस्ती (30.5%), बहराइच (29.3%) व बलरामपुर (27.7%)।


Related Questions - 1


निम्नलिखित राज्यों में से कौन उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती हैं?

 

(1) पंजाब

(2) राजस्थान

(3) छत्तीसगढ़

(4)  झारखंड

 

कूट-


A) 1, 2, 3 और 4
B) 2 और 3
C) 1 और 4
D) 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत लोग कामगार हैं?


A) 32.9%
B) 33.5%
C) 37.3%
D) 39.2%

View Answer

Related Questions - 4


भीतरगाँव का मंदिर किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है?


A) विज्ञान रत्न सम्मान
B) नव अन्वेषक सम्मान
C) विज्ञान गौरव सम्मान
D) युवा वैज्ञानिक सम्मान

View Answer