Question :

जौनपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) गोमती
B) घाघरा
C) गंगा
D) यमुना

Answer : A

Description :


जौनपुर गोमती नदी के किनारे स्थित है। इसके अलावा वरुणास सई, पीली और मयूर आदि छोटी नदियाँ भी हैं। जौनपुर प्रायः बाढ़ की आपदा से प्रभावित रहता है।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer

Related Questions - 2


‘गोनर्द’ किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) गाजियाबाद
B) गाजीपुर
C) गोरखपुर
D) गोण्डा

View Answer

Related Questions - 3


राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ हुई?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


अबुल फजल की हत्या किसने की थी?


A) जहाँगीर
B) वीर सिंह बुंदेला
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 5


मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षण-संस्थान की रुथापना की जा रही है?


A) आजमगढ़ में
B) मेरठ में
C) रामपुर में
D) वाराणसी में

View Answer