Question :

यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

Answer : B

Description :


राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा भारत सरकार की अनुमति व सहयोग से उत्पाद विशेष हेतु कार्ड इण्डस्ट्रियल पार्क विकसित किये गए हैं। इसमें प्रमुख इस प्रकार हैं-

 

 (i) एग्रो पार्क  हापुड़, लखनऊ, वाराणसी व सहारनपुर
 (ii) एपैरल व होजरी पार्क  कानपुर
 (iii) प्लास्टिक पार्क  कानपुर देहात व औरैया
 (iv) लेदर टेक्नॉजी पार्क  बन्थरा (उन्नाव)

Related Questions - 1


कानपुर राजस्व मंडल मे कितने जनपद शामिल हैं?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् का गठन कब किया गया?


A) 1959
B) 1950
C) 1906
D) 1997

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 4


राज्य नियोजन संस्थान के तहत प्रशिक्षण प्रभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1980
B) 1981
C) 1982
D) 1983

View Answer

Related Questions - 5


कन्हार सिंचाई परियोजना किस जनपद में अवस्थित है?


A) मिर्जापुर
B) सोनभद्र
C) गाजीपुर
D) भदोही

View Answer