Question :

यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

Answer : B

Description :


राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा भारत सरकार की अनुमति व सहयोग से उत्पाद विशेष हेतु कार्ड इण्डस्ट्रियल पार्क विकसित किये गए हैं। इसमें प्रमुख इस प्रकार हैं-

 

 (i) एग्रो पार्क  हापुड़, लखनऊ, वाराणसी व सहारनपुर
 (ii) एपैरल व होजरी पार्क  कानपुर
 (iii) प्लास्टिक पार्क  कानपुर देहात व औरैया
 (iv) लेदर टेक्नॉजी पार्क  बन्थरा (उन्नाव)

Related Questions - 1


फुल्हर झील भारत के किस राज्य में स्थित है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तराखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


‘दूल्हादेव’ की पूजा किस जनजाति के लोग करते हैं?


A) थारू
B) खरवार
C) पहरिया
D) सहरिया

View Answer

Related Questions - 3


झांझरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?


A) इब्राहिम शर्की
B) मलिक सरवर
C) फिरोज तुगलक
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 4


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


विंध्याचल पर्वतमाला का निर्माण किस काल में हुआ?


A) प्री कैम्ब्रियन
B) कैम्ब्रियन
C) सिल्यूरियन
D) कार्बोनीफेरस

View Answer