Question :

यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

Answer : B

Description :


राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा भारत सरकार की अनुमति व सहयोग से उत्पाद विशेष हेतु कार्ड इण्डस्ट्रियल पार्क विकसित किये गए हैं। इसमें प्रमुख इस प्रकार हैं-

 

 (i) एग्रो पार्क  हापुड़, लखनऊ, वाराणसी व सहारनपुर
 (ii) एपैरल व होजरी पार्क  कानपुर
 (iii) प्लास्टिक पार्क  कानपुर देहात व औरैया
 (iv) लेदर टेक्नॉजी पार्क  बन्थरा (उन्नाव)

Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1967
B) 1969
C) 1972
D) 1975

View Answer

Related Questions - 2


यमुना नदी उत्तर प्रदेश में कहाँ से प्रवेस करती है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए थे?


A) दिल्ली
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति में शिवलिंग बाँस का होता है?


A) सहरिया
B) खरवार
C) थारु
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। वह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सहा उत्पादन
B) यमुना जन पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) हवा चक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer