Question :

यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

Answer : B

Description :


राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा भारत सरकार की अनुमति व सहयोग से उत्पाद विशेष हेतु कार्ड इण्डस्ट्रियल पार्क विकसित किये गए हैं। इसमें प्रमुख इस प्रकार हैं-

 

 (i) एग्रो पार्क  हापुड़, लखनऊ, वाराणसी व सहारनपुर
 (ii) एपैरल व होजरी पार्क  कानपुर
 (iii) प्लास्टिक पार्क  कानपुर देहात व औरैया
 (iv) लेदर टेक्नॉजी पार्क  बन्थरा (उन्नाव)

Related Questions - 1


किसे हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत कहा जाने लगा?


A) जिन्ना
B) गाँधी
C) मालवीय
D) एनी बेसेन्ट

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम की दुसरे प्रदेशों में किस नाम से प्रचारित किया जाता है?


A) नवाब ब्राण्ड
B) शाही ब्राण्ड
C) अवध ब्राण्ड
D) राजा ब्राण्ड

View Answer

Related Questions - 3


सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?


A) सोनभद्र
B) मिर्जापुर
C) खीरी
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी?


A) 1961-71 के दौरान
B) 1971-81 के दौरान
C) 1981-91 के दौरान
D) 1991-2001 के दौरान

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?


A) बागपत
B) मेरठ
C) फिरोजाबाद
D) फर्रुखाबाद

View Answer