Question :

यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

Answer : B

Description :


राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा भारत सरकार की अनुमति व सहयोग से उत्पाद विशेष हेतु कार्ड इण्डस्ट्रियल पार्क विकसित किये गए हैं। इसमें प्रमुख इस प्रकार हैं-

 

 (i) एग्रो पार्क  हापुड़, लखनऊ, वाराणसी व सहारनपुर
 (ii) एपैरल व होजरी पार्क  कानपुर
 (iii) प्लास्टिक पार्क  कानपुर देहात व औरैया
 (iv) लेदर टेक्नॉजी पार्क  बन्थरा (उन्नाव)

Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।(पारम्परिक कला/शिल्प) सूची-।।(सम्बद्ध स्थान)
 (A) मिट्टी के बर्तन  I. बरेली
 (B) काष्ठ नक्काशी  II. खुर्जा
 (C) काष्ठ पादुका (खड़ाऊ)  III. पीलीभीत
 (D) जरी  IV. सहारनपुर

 

कूट: A B C D


A) IV, III, II, I
B) I, IV, II, III
C) II, I, III, IV
D) II, IV, III, I

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में पर्यावरण निदेशालय की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1975
C) 1976
D) 1978

View Answer

Related Questions - 4


जिला उद्योग केन्द्रों की स्थापना कब की गई?


A) 1975-76
B) 1976-77
C) 1978-79
D) 1979-80

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश से प्रारंभ होने वाला सबसे लम्बा राजमार्ग है?


A) NH-11
B) NH-3
C) NH-3
D) NH-7

View Answer