Question :

ग्रेटर नोएडा की स्थापना कब की गयी?


A) 1991
B) 1992
C) 1993
D) 1995

Answer : A

Description :


वृहद नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (ग्रेटर नोएडा) – उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नोएडा के सफल के बाद 117 गाँवों को अधिग्रहित करके 1991 में ग्रेटर नोएडा फेज-1 एवं 14 जून, 2006 को 167 गाँवों को लेकर फेज-2 की स्थापना की गई। ग्रेटर नोएडा का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पास उत्कृष्ट नगर बसाना है, जिसे आर्ट आफ लिविंग भी कहा जा सके।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में अप्रवासी भारतीयों के लिए अपने पूर्वजों की तलाश संबंधी कौन सी योजना चलायी जा रही है?


A) पैतृक तलाश योजना
B) नो योर सेल्फ योजना
C) डिस्कवर योर रूटस योजना
D) इंक्रेडिबल उत्तर प्रदेश योजना

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित प्रथम वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) कतरकरिंया घाट
C) कैमूर
D) नवाबगंज

View Answer

Related Questions - 3


टोपरा, जहाँ से अशोक के अभिलेख प्राप्त हुए हैं वह राज्य के किस जनपद में स्थित था?


A) बरेली
B) इटावा
C) बागपत
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने स्पोर्ट्स कॉलेज हैं?


A) 01
B) 02
C) 03
D) 04

View Answer