Question :

ग्रेटर नोएडा की स्थापना कब की गयी?


A) 1991
B) 1992
C) 1993
D) 1995

Answer : A

Description :


वृहद नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (ग्रेटर नोएडा) – उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नोएडा के सफल के बाद 117 गाँवों को अधिग्रहित करके 1991 में ग्रेटर नोएडा फेज-1 एवं 14 जून, 2006 को 167 गाँवों को लेकर फेज-2 की स्थापना की गई। ग्रेटर नोएडा का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पास उत्कृष्ट नगर बसाना है, जिसे आर्ट आफ लिविंग भी कहा जा सके।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


पंडित रविशंकर का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) किराना
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


पाटेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ है?


A) बलरामपुर
B) बाराबंकी
C) गोंडा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 4


‘ऑपरेशन ग्रीन योजना’ उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?


A) 200
B) 2001
C) 2002
D) 2003

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में शीतकाल और ग्रीष्मकाल में कैसी वर्षा होती है?


A) मानसूनी
B) चक्रवाती
C) संवहनी
D) 2 और 3 दोनों

View Answer