Question :

निम्नलिखित ऊर्जा में से कौन सी जैविक मात्रा में सर्वाधिक उपयोग की जाती है?


A) परमाणु ऊर्जा
B) सौर ऊर्जा
C) भू-ऊष्मीय ऊर्जा
D) ज्वारीय ऊर्जा

Answer : B

Description :


सौर ऊर्जा जैविक रुप में सर्वाधिक उपयोग की जाती है। सूर्य से मिलने वाला प्रकाश एवं ऊष्मा पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व के लिए आवश्यक है तथा अन्य सभी के लिए भी उपयोगी है। यह वैकल्पिक ऊर्जा का भी सबसे बड़ा स्रोत है। फोटोवोल्टाइक तकनीक के द्वारा सूर्य के प्रकाश को सौर ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को 4 छोटे प्रदेशों में बाँटने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विधान सभा में कब पारित हुआ?


A) 24. 11. 2011
B) 21. 11. 2011
C) 22. 11. 2011
D) 23. 11. 2011

View Answer

Related Questions - 2


घाघरा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) मापचा चुँगों
B) त्रिवेणी
C) मानसरोवर
D) अमरकंटक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

 

जनपद   महिला साक्षरता


A) कानपुर नगर – 75.01%
B) लखनऊ – 71.50%
C) गाजियाबाद – 69.80%
D) इटावा – 58.49%

View Answer

Related Questions - 4


ताजमहल का निर्माण किसने करवाया?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) औरंगजेब
D) शेरशाह सूरी

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer