Question :

निम्नलिखित मे से कौन कंप्यूटर के गुण है।


A) तीव्र गति
B) त्रुटि रहित कार्य
C) गोपनीयता
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


कंप्यूटर के गुण :- कंप्यूटर के निम्नलिखित गुण है| जिनमें से गति (Speed) कंप्यूटर के गुणों में से सबसे बड़ा गुण है|

 

1. गति (Speed)

2. शुद्धता (Accuracy)

3. भण्डारण क्षमता (Storage Capacity)

4. स्वचालन (Automation)

5. बहु-उपयोगिता (Versatility)

6. विश्वसनीयता (Reliability)


Related Questions - 1


डिजीटल कैमरा मे प्रयोग होता है।


A) एल ई डी
B) फोटो डायोड
C) प्रकाशीय फिल्म
D) प्रकाशीय पेन

View Answer

Related Questions - 2


सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का मुख्य घटक है।


A) कंट्रोल यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट
C) प्राइमरी मेमोरी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


विशेष रूप से डिजाइन किए गये कंप्यूटर चिप, जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते है, कहलाते है।


A) सर्वर
B) चिप
C) रोबोट कंप्यूटर
D) एम्बेडेड कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 4


इनमे से कौन एक प्वांइंटिंग डिवाइस नही है।


A) माउस
B) ज्वास्टिक
C) प्रकासीय पेन
D) स्कैनर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित मे से कौन सा लेजर प्रिंटर मे प्रयुक्त होता है।


A) डाई लेजर
B) सेमी कण्डक्टर लेजर
C) एक्साइयर लेजर
D) गैस लेजर

View Answer