Question :

निम्नलिखित मे से कौन कंप्यूटर के गुण है।


A) तीव्र गति
B) त्रुटि रहित कार्य
C) गोपनीयता
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


कंप्यूटर के गुण :- कंप्यूटर के निम्नलिखित गुण है| जिनमें से गति (Speed) कंप्यूटर के गुणों में से सबसे बड़ा गुण है|

 

1. गति (Speed)

2. शुद्धता (Accuracy)

3. भण्डारण क्षमता (Storage Capacity)

4. स्वचालन (Automation)

5. बहु-उपयोगिता (Versatility)

6. विश्वसनीयता (Reliability)


Related Questions - 1


कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है।


A) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना
B) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना
C) कंप्यूटर के कार्य साक्षरता की जानकारी रखना
D) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना

View Answer

Related Questions - 2


ध्वनि के पुनरूस्थान के लिए एक सीडी आडियो प्लेयर मे प्रयुक्त होता है।


A) क्वारटस क्रिस्टल
B) टाइरेनियम निडाल
C) लेजर बीम
D) वेरियम टाइटेनिक सिरेमिक

View Answer

Related Questions - 3


इंक जेट प्रिंटर के रंगीन स्याही के बॉटल मे मूल रंगो की संख्या होती है।


A) 2
B) 3
C) 4
D) रंगो की प्रकृति पर निर्भर

View Answer

Related Questions - 4


इनमे से कौन उद्योग चुंबकीय स्याही गुण पहचान का प्राथमिक उपयोगकर्ता है।


A) बैंक
B) फुटवियर डिजाइन
C) किताब छपाई
D) इनमे से कोई नही

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर का मुख्य पटल (board) कहलाता है।


A) फादर बोर्ड
B) मदर बोर्ड
C) की-बोर्ड
D) इनमे से कोई नही

View Answer