Question :

निम्नलिखित मे से कौन कंप्यूटर के गुण है।


A) तीव्र गति
B) त्रुटि रहित कार्य
C) गोपनीयता
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


कंप्यूटर के गुण :- कंप्यूटर के निम्नलिखित गुण है| जिनमें से गति (Speed) कंप्यूटर के गुणों में से सबसे बड़ा गुण है|

 

1. गति (Speed)

2. शुद्धता (Accuracy)

3. भण्डारण क्षमता (Storage Capacity)

4. स्वचालन (Automation)

5. बहु-उपयोगिता (Versatility)

6. विश्वसनीयता (Reliability)


Related Questions - 1


चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों मे तर्क करने और सोचने की क्षमता है.


A) True
B) False

View Answer

Related Questions - 2


मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर कौन सा हैं।


A) सुपर कंप्यूटर
B) क्वांटम कंप्यूटर
C) परम – 10000
D) आईबीएम चिप

View Answer

Related Questions - 3


पेन ड्राइव को कंप्यूटर से जोडने के लिए प्रयोग होता है।


A) यूएसबी पोर्ट
B) पैरेलल पोर्ट
C) सिरीयल पोर्ट
D) नेटवर्क पोर्ट

View Answer

Related Questions - 4


विशेष रूप से डिजाइन किए गये कंप्यूटर चिप, जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते है, कहलाते है।


A) सर्वर
B) चिप
C) रोबोट कंप्यूटर
D) एम्बेडेड कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 5


पहली पीढ़ी के कंप्यूटरों का काल सन 1946 से 1955 तक माना जाता है.


A) True
B) False

View Answer