Question :

निम्नलिखित मे से कौन कंप्यूटर के गुण है।


A) तीव्र गति
B) त्रुटि रहित कार्य
C) गोपनीयता
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


कंप्यूटर के गुण :- कंप्यूटर के निम्नलिखित गुण है| जिनमें से गति (Speed) कंप्यूटर के गुणों में से सबसे बड़ा गुण है|

 

1. गति (Speed)

2. शुद्धता (Accuracy)

3. भण्डारण क्षमता (Storage Capacity)

4. स्वचालन (Automation)

5. बहु-उपयोगिता (Versatility)

6. विश्वसनीयता (Reliability)


Related Questions - 1


मार्क-1 पहली पीढ़ी का कंप्यूटर था.


A) True
B) False

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित मे से कौन सा आउटपुट का एक माध्यम है।


A) स्कैनर
B) की-बोर्ड
C) प्रिंटर
D) एएलयू

View Answer

Related Questions - 3


मदरबोर्ड के कम्पोनेन्ट्स के बीच सूचना के माध्यम से ट्रेवेल करता है ।


A) फ्लैश मेमोरी
B) सी मॉस
C) वेज
D) बसेज

View Answer

Related Questions - 4


भारत मे सिलिकन वैली स्थित है।


A) चेन्नई
B) दिल्ली
C) बैंगलौर
D) मुम्बई

View Answer

Related Questions - 5


आधुनिक कंप्यूटरों का लघुरूपण संभव हो सका है, निम्न के प्रयोग से -


A) ट्रांजिस्टर
B) समकलित परिपथ चिप
C) नैनो पदार्थ
D) अति संचालक

View Answer