Question :

निम्नलिखित मे से कौन कंप्यूटर के गुण है।


A) तीव्र गति
B) त्रुटि रहित कार्य
C) गोपनीयता
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


कंप्यूटर के गुण :- कंप्यूटर के निम्नलिखित गुण है| जिनमें से गति (Speed) कंप्यूटर के गुणों में से सबसे बड़ा गुण है|

 

1. गति (Speed)

2. शुद्धता (Accuracy)

3. भण्डारण क्षमता (Storage Capacity)

4. स्वचालन (Automation)

5. बहु-उपयोगिता (Versatility)

6. विश्वसनीयता (Reliability)


Related Questions - 1


मिडी (MIDI) का फुल फॉर्म क्या होता है ?


A) Musical Instrument Digital Interface
B) Mouse Interface Digital Instrument
C) Musical Interchange Digital Interface
D) Musical Instrument Diode Inverter

View Answer

Related Questions - 2


पेन ड्राइव को कंप्यूटर से जोडने के लिए प्रयोग होता है।


A) यूएसबी पोर्ट
B) पैरेलल पोर्ट
C) सिरीयल पोर्ट
D) नेटवर्क पोर्ट

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर मे सभी तार्किक तथा अंकगणितीय परिकलन किए जाते है।


A) प्रणाली बोर्ड द्वारा
B) केंद्रीय नियंत्रक यूनिट द्वारा
C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा
D) मदरबोर्ड द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणो द्वारा बने पूर्ण इलेक्ट्रानिक सर्किट को कहते है।


A) वर्क स्टेशन
B) सीपीयू
C) इंटेग्रेटेड सर्किट
D) इनमे से कोई नही

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर मे जाने वाले डाटा को कहते है।


A) आउटपुट
B) इनपुट
C) एल्गोरिथम
D) कैलक्यूलेशन

View Answer