Question :

निम्नलिखित मे से कौन कंप्यूटर के गुण है।


A) तीव्र गति
B) त्रुटि रहित कार्य
C) गोपनीयता
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


कंप्यूटर के गुण :- कंप्यूटर के निम्नलिखित गुण है| जिनमें से गति (Speed) कंप्यूटर के गुणों में से सबसे बड़ा गुण है|

 

1. गति (Speed)

2. शुद्धता (Accuracy)

3. भण्डारण क्षमता (Storage Capacity)

4. स्वचालन (Automation)

5. बहु-उपयोगिता (Versatility)

6. विश्वसनीयता (Reliability)


Related Questions - 1


लेज़र प्रिंटर की स्वयं की मेमोरी होती है.


A) True
B) False

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर मे स्मृति का प्रकार नही है।


A) सेमी कण्डक्टर
B) मैग्नेटिक
C) सर्वर
D) ऑप्टिकल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित मे से कौन सबसे अधिक प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है।


A) ट्रैक बाल
B) स्कैनर
C) माउस
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


स्कैनर स्कैन करता है।


A) पिक्चर
B) टेक्स्ट
C) पिक्चर व टेक्स्ट दोनो
D) इनमे से कोई नही

View Answer

Related Questions - 5


इंक जेट प्रिंटर के रंगीन स्याही के बॉटल मे मूल रंगो की संख्या होती है।


A) 2
B) 3
C) 4
D) रंगो की प्रकृति पर निर्भर

View Answer