Question :

डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है।


A) डाटा का भण्डारण
B) डाटा का संग्रहण
C) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
D) सूचना का विश्लेषण

Answer : C

Description :


डेटा प्रोसेसिंग तब होती जब डेटा एकत्र किया जाता हैं और प्रोयोग करने योग्य जानकारी में अनुवादित किया जाता है| आमतौर पर डेटा वैज्ञानिक या डेटा वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया जाता हैं, डेटा प्रोसेसिंग के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अंतिम उत्पाद या डेटा आउटपुट को नकारात्मक रूप से प्रभावित न करने के लिए इसे सही ढंग से किया जाए|

 

डेटा प्रोसेसिंग के छह चरण होते है-

 

1. डेटा संग्रह

2. डेटा तैयार करना

3. डेटा इनपुट

4. प्रसंस्करण

5. डेटा आउटपुट/व्याख्या

6. डेटा भण्डारण


Related Questions - 1


कंप्यूटर मे सभी तार्किक तथा अंकगणितीय परिकलन किए जाते है।


A) प्रणाली बोर्ड द्वारा
B) केंद्रीय नियंत्रक यूनिट द्वारा
C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा
D) मदरबोर्ड द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कंप्यूटर है।


A) एनिएक
B) यूनीवैक
C) मार्क-1
D) इनमे से कोई नही

View Answer

Related Questions - 3


कंट्रोल आल्ट और डेल (Ctrl+Alt+Del) बटन का एक साथ प्रयोग किया जाता है।


A) कंप्यूटर को रीसेट करने के लिए
B) कंप्यूटर की सूचना को समाप्त करने के लिए
C) स्क्रीन की सूचना को नष्ट करने के लिए
D) कोई नही

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर की पांचवी पीढी का प्रतीक है।


A) माइक्रो प्रोसेसर
B) मिनि कंप्यूटर
C) माइक्रो कंप्यूटर
D) सुपर कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर के संदर्भ मे एएलयू का तात्पर्य है।


A) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
B) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
C) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
D) अर्थमेटिक लोकल यूनिट

View Answer