Question :

डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है।


A) डाटा का भण्डारण
B) डाटा का संग्रहण
C) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
D) सूचना का विश्लेषण

Answer : C

Description :


डेटा प्रोसेसिंग तब होती जब डेटा एकत्र किया जाता हैं और प्रोयोग करने योग्य जानकारी में अनुवादित किया जाता है| आमतौर पर डेटा वैज्ञानिक या डेटा वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया जाता हैं, डेटा प्रोसेसिंग के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अंतिम उत्पाद या डेटा आउटपुट को नकारात्मक रूप से प्रभावित न करने के लिए इसे सही ढंग से किया जाए|

 

डेटा प्रोसेसिंग के छह चरण होते है-

 

1. डेटा संग्रह

2. डेटा तैयार करना

3. डेटा इनपुट

4. प्रसंस्करण

5. डेटा आउटपुट/व्याख्या

6. डेटा भण्डारण


Related Questions - 1


एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डेटा को इन्फार्मेशन मे बदलते हुए प्रोसेस करता है कहलाता है।


A) प्रोसेसर
B) कंप्यूटर
C) केस
D) सीपीयू

View Answer

Related Questions - 2


वाणिज्यिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कंप्यूटर था।


A) मनिआक
B) एनिक
C) यूनीवैक
D) इडवैक

View Answer

Related Questions - 3


की-बोर्ड पर स्थित किन कुजिंयो से नंबर जल्दी टाइप किए जा सकते है।


A) कंट्रोल, शिफ्ट व अल्ट
B) फंक्शन
C) न्यूमरिक की पैड
D) टच पैड

View Answer

Related Questions - 4


_______________ वॉयस डाटा को शब्दो मे बदलकर उसे डिजिटल टेक्स्ट मे रूपांतरित करता है ताकि उसे कंप्यूटर समझ सके।


A) स्पीच इनपुट हार्डवेयर
B) टोकिन सॉफ्टवेयर
C) वर्ड रिकोगिनीशन सॉफ्टवेयर
D) स्पीच रिकोगिनीशन सॉफ्टवेयर

View Answer

Related Questions - 5


टैब बटन का प्रयोग किया जाता है।


A) कर्सर को एक निश्चित दूरी तक लाने के लिए
B) टेबल या एक्सेल मे एक खाने से दूसरे खाने मे जाने के लिए
C) डायलॉग बॉक्स मे विकल्पो के चयन मे
D) उपरोक्‍त सभी

View Answer