Question :

डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है।


A) डाटा का भण्डारण
B) डाटा का संग्रहण
C) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
D) सूचना का विश्लेषण

Answer : C

Description :


डेटा प्रोसेसिंग तब होती जब डेटा एकत्र किया जाता हैं और प्रोयोग करने योग्य जानकारी में अनुवादित किया जाता है| आमतौर पर डेटा वैज्ञानिक या डेटा वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया जाता हैं, डेटा प्रोसेसिंग के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अंतिम उत्पाद या डेटा आउटपुट को नकारात्मक रूप से प्रभावित न करने के लिए इसे सही ढंग से किया जाए|

 

डेटा प्रोसेसिंग के छह चरण होते है-

 

1. डेटा संग्रह

2. डेटा तैयार करना

3. डेटा इनपुट

4. प्रसंस्करण

5. डेटा आउटपुट/व्याख्या

6. डेटा भण्डारण


Related Questions - 1


कंप्यूटर की समस्त सूचनाए या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है।


A) मॉनिटर
B) की-बोर्ड
C) एएलयू
D) सीपीयू

View Answer

Related Questions - 2


सीपीयू का वह भाग जो कंप्यूटर के अन्य सभी उपकरणो की गतिविधियो का नियंत्रित करता है, कहलाता है ।


A) मदरबोर्ड
B) कोआर्डिनेशन बोर्ड
C) कंट्रोल यूनिट
D) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट

View Answer

Related Questions - 3


OCR का पूरा रूप है।


A) Optical Character Recognition
B) Optical CPU Recognition
C) Optimal Character Recognition
D) इनमे से कोई नही

View Answer

Related Questions - 4


इनपुट का आउटपुट मे रूपांतरण किया जाता है।


A) पेरीफेरल्स द्वारा
B) मेमोरी द्वारा
C) स्टोरेज द्वारा
D) सीपीयू द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


COBOL एक लैंग्वेज है.


A) True
B) False

View Answer