Question :

डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है।


A) डाटा का भण्डारण
B) डाटा का संग्रहण
C) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
D) सूचना का विश्लेषण

Answer : C

Description :


डेटा प्रोसेसिंग तब होती जब डेटा एकत्र किया जाता हैं और प्रोयोग करने योग्य जानकारी में अनुवादित किया जाता है| आमतौर पर डेटा वैज्ञानिक या डेटा वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया जाता हैं, डेटा प्रोसेसिंग के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अंतिम उत्पाद या डेटा आउटपुट को नकारात्मक रूप से प्रभावित न करने के लिए इसे सही ढंग से किया जाए|

 

डेटा प्रोसेसिंग के छह चरण होते है-

 

1. डेटा संग्रह

2. डेटा तैयार करना

3. डेटा इनपुट

4. प्रसंस्करण

5. डेटा आउटपुट/व्याख्या

6. डेटा भण्डारण


Related Questions - 1


देश का प्रथम कंप्यूटर साक्षर जिला है।


A) अर्नाकुलम
B) विल्लुपुरम
C) थीरूवल्लूर
D) मलप्पुरम (केरल)

View Answer

Related Questions - 2


विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया|


A) आईबीएम
B) एससीएल
C) सीआरसी
D) सी-डैक

View Answer

Related Questions - 3


इनमे से कौन कंप्यूटर का गुण नही है।


A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
B) गोपनीयता
C) बुद्धिहीन
D) विविधता

View Answer

Related Questions - 4


आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस है।


A) मदरबोर्ड
B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
C) की-बोर्ड
D) सेमीकंडक्टर

View Answer

Related Questions - 5


मॉडेम एक सॉफ्टवेयर डिवाइस है.


A) True
B) False

View Answer