Question :

माताटीला विद्युत गृह किस नदी पर स्थापित किया गया?


A) बेतवा
B) रिहन्द
C) काली
D) शारदा

Answer : A

Description :


माताटीला विद्युत गृह झाँसी के निकट बेतवा नदी पर बनाया गया है। मध्यप्रदेश के सहयोग से निर्मित किये गये विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता 30 मेगावाट है। यहाँ से उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के निकटवर्ती जिलों में विद्युत आपूर्ति की जाती है।


Related Questions - 1


धुरिया लोकनृत्य है?


A) अवध का
B) पूर्वांचल का
C) बुंदेलखंड का
D) रूहेलखंड का

View Answer

Related Questions - 2


पत्रकारिता जगत में भारतेन्दु युग की कालावधि है?


A) 1840-1885
B) 1850-1900
C) 1867-1900
D) 1885-1945

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म कब हुआ था?


A) 1860
B) 1918
C) 1862
D) 1863

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध चित्रकार चमन सिंह 'चमन' किस जनपद के निवासी थे?


A) मेरठ
B) कन्नौज
C) बरेली
D) बागपत

View Answer