Question :

छतरापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) मेरठ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ

Answer : C

Description :


छतरापुर पम्प नहर की क्षमता वृद्ध परियोजना (नाबार्ड पोषित) जनपद कानपुर शहर में निर्मित होगी। इस परियोजना की क्षमता (5 क्यूसेक से 10 क्यूसेक) इसकी लागत 36.66 लाख रु है। यह परियोजना वर्ष 2013-14 में पूर्ण हो जायेगी। परियोजना के पूर्ण हो जाने पर 150 हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन होगा।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


सम्भल की जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?


A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) बाबर

View Answer

Related Questions - 3


रिलायंस समूह द्वारा 1200 मेगावाट के ताप विद्युत स्टेशन की स्थापना कहाँ की गई है?


A) हरदुआगंज
B) रौजा
C) प्रतापपुर
D) परीक्षा

View Answer

Related Questions - 4


बक्सर का युद्ध किस संधि से समाप्त हुआ था?


A) इलाहाबाद की संधि
B) बक्सर की संधि
C) बंगाल की संधि
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय के समारोह में साइमन कमीशन के विरोध की अपील की गई?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) अलीगढ़

View Answer