चौधरी चरण सिंह लखेरी बाँध परियोजना किस जनपद में है?
A) ललितपुर
B) महोबा
C) झाँसी
D) बाँदा
Answer : C
Description :
चौधरी चरण सिंह लखेरी बाँध परियोजना का निर्माण कार्य जनपद झाँसी की मऊरानीपुर एवं टहरौली तहसील में ग्राम किशोरपुरा एवं महोबा के पास लखेरी नदी पर कराया गया है। बाँध की लम्बाई 4.88 किमी. एवं ऊचाई 14.08 मी. है। इस बाँध के निर्माण से रबी में 1980 है एवं खरीफ में 1188 है, सिंचन होगी।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-
(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c) सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।
A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।
Related Questions - 2
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण हैं?
A) 02
B) 03
C) 04
D) 05
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मेले किस जनपद में लगते हैं?
A) मथुरा
B) आगरा
C) कानपुर
D) फतेहपुर