Question :

उत्तर प्रदेश में अवनलिका अपरदन से सबसे अधिक प्रभावित जिला है?


A) मेरठ
B) गोरखपुर
C) इटावा
D) फर्रुखाबाद

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश का इटावा जिला अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है। यह जिला यमुना एवं चम्बल नदियों के मध्य स्थित है, इसमें चम्बल नदी अपने घुमावदार पथ के कारण खड्डों का निर्माण करती है जिससे यहाँ बीहड़ों का निर्माण होता है जो अवनलिका अपरदन के लिए मुख्य रुप से उत्तरदायी है।


Related Questions - 1


'बटलर पैलेस' पर्यटन स्थल किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) गाजियाबाद
C) कानपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में ‘स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी’ स्थित है?


A) अलीगढ़
B) गोरखपुर
C) मुरादाबाद
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 3


लोक नायक पक्षी विहार किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) सहारनपुर
C) बलिया
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer