Question :

निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का खाद्यान्न गेहूँ, गन्ना, आम में देश में प्रथम स्थान है, सब्जियों, चावल, चीनी, जौ, तम्बाकू, बाजरा इत्यादि में तृतीय स्थान मक्का के उत्पादन में द्वितीय और फलों के अत्पादन में छठवाँ स्थान है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में सीलिंग कानून कब लाया गया?


A) 1950
B) 1960
C) 1970
D) 1980

View Answer

Related Questions - 2


आगरा व अवध को कब संयुक्त प्रांत बना दिया गया?


A) 1872
B) 1875
C) 1877
D) 1878

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का सबसे उत्तरी जिला कौन सा है?


A) बिजनौर
B) गाजियाबाद
C) गौतमबुद्ध नगर
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 5


पाण्डुलिपि पुस्तकालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer