Question :

निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का खाद्यान्न गेहूँ, गन्ना, आम में देश में प्रथम स्थान है, सब्जियों, चावल, चीनी, जौ, तम्बाकू, बाजरा इत्यादि में तृतीय स्थान मक्का के उत्पादन में द्वितीय और फलों के अत्पादन में छठवाँ स्थान है।


Related Questions - 1


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितने चीनी परिक्षेत्र हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 2


मोबाइल फिश पार्लर योजना में उत्तर प्रदेश सरकार कितने प्रतिशत वित्तभार वहन करती है?


A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 3


सिकन्दरा किस जिले में अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) आगरा
C) हाथरस
D) बहराइच

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 5


कोटव धाम धार्मिक स्थल किस जनपद में है?


A) बारबंकी
B) सुल्तानपुर
C) उन्नाव
D) कानपुर

View Answer