उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?
A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) बुन्देलखण्ड क्षेत्र
D) मध्यवर्ती मैदान
Answer : B
Description :
उत्तर प्रदेश में कुल 73.06 लाख हेक्टेयर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, इनमें सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पश्चिमी क्षेत्र (35.34 लाख हेक्टेयर) में है, फिर क्रमशः पूर्वी क्षेत्र (23.71 लाख हेक्टेयर), बुंदेलखंड क्षेत्र (7.60 लाख हेक्टेयर) तथा सबसे कम मध्य क्षेत्र (6.42 लाख हेक्टेयर) है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में लिग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा?
A) 1961-71 में
B) 1971-81 में
C) 1981-91 में
D) 1991-2001 में
Related Questions - 2
अवध का विलय किस गवर्नर-जनरल ने ब्रिटिश साम्राज्य में कर दिया था?
A) लार्ड वेलेजली
B) लार्ड डलहौजी
C) लार्ड कैनिंग
D) राबर्ट क्लाइव
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।
B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।
A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b
Related Questions - 4
काली (शारदा) नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेश करती हैं?
A) कन्नौज
B) फैजाबाद
C) पीलीभीत
D) लखनऊ