Question :

किस प्रकार के अपरदन को किसान की मौत कहा जाता है?


A) वायु अपरदन
B) जलीय अपरदन
C) परत अपरदन
D) 1 और 2 दोनों

Answer : C

Description :


परत अपरदन समतल खेतों में बहुत सूक्ष्म तरीके से होता है जिसे किसान समझ नहीं पाता है और खेतों की उर्वरता कम होती रहती है। इसलिए इसे ‘किसान की मौत’ कहा गया है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली कौन सी है?


A) शारदा नहर
B) गंडक नहर
C) ऊपरी गंगा नहर
D) आगरा नहर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाने की परम्परा कब से प्रारंभ हुई?


A) 1950
B) 1952
C) 1955
D) 1956

View Answer

Related Questions - 3


आगरा के किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 4


शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से क्या हैं? लक्ष्यों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

।. कृषि उत्पादन बढ़ाना

।।. बहु-फसली खेती द्वारा भूमि उपयोग के प्रारुप को बदलना

।।।. भू-प्रबंधन सुधार

 

कूटः


A) केवल ।
B) केवल । और ।।
C) केवल ।। और ।।।
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer