Question :

किस प्रकार के अपरदन को किसान की मौत कहा जाता है?


A) वायु अपरदन
B) जलीय अपरदन
C) परत अपरदन
D) 1 और 2 दोनों

Answer : C

Description :


परत अपरदन समतल खेतों में बहुत सूक्ष्म तरीके से होता है जिसे किसान समझ नहीं पाता है और खेतों की उर्वरता कम होती रहती है। इसलिए इसे ‘किसान की मौत’ कहा गया है।


Related Questions - 1


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1947
C) 1975
D) 1978

View Answer

Related Questions - 3


ऊष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) भांवर एवं तराई
B) पठारी क्षेत्र
C) मध्य मैदानी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


माननीय कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान कहाँ है?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


'अभ्युदय' नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने किया?


A) गुलाब शंकर
B) गणेश शंकर
C) चन्द्रशेखर
D) मालवीय जी

View Answer