Question :

नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है।

 

कथन (A) : हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।

 

कारण (R) : हाल के वर्षो में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है।

 

उपर्युक्त के संबंध में निम्न में से कौन सा सही है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

Answer : A

Description :


हिमालय में, भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है। इसका प्रमुख कारण भूकम्पों की आवृत्ति में वृद्धि के साथ-साथ, सड़क एवं बांध बनाने जैसे मानवीय क्रियाकलापों का बढ़ना है। यहाँ सड़क, बांध निर्माण तथा खनिज के लिए बड़े पैमाने पर खनन कार्य किये गए हैं, इनके कारण हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में औसत कार्य सहभागिता दर कितनी है?


A) 32.9%
B) 35.4%
C) 33.7%
D) 38.3%

View Answer

Related Questions - 3


पर्यटक स्थल ‘अकबरपुर ओनचा’ किस जनपद में है?


A) फतेहपुर
B) प्रतापगढ़
C) मैनपुरी
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?


A) आगरा
B) मथुरा
C) मेरठ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने पशुचिकित्सा पॉली क्लिनिक है?


A) 3
B) 5
C) 7
D) 10

View Answer