कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
(A) 1888 | (I) मेरठ |
(B) 1899 | (II) वाराणसी |
(C) 1905 | (III) इलाहाबाद |
(D) 1946 | (IV) लखनऊ |
कूट : A B C D
A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I
Answer : A
Description :
1888 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष जार्ज यूले ने की थी। 1899 में कांग्रेस का अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रमेशचन्द्र दत्त ने की थी, इस अधिवेशन में कांग्रेस के संविधान को स्वीकार किया गया था। 1905 में कांग्रेस का अधिवेशन वाराणसी में हुआ। जिसकी अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोखले ने की तथा 1946 का अधिवेशन मेरठ में हुआ जिसकी अध्यक्षता आचार्य जे. बी. कृपलानी ने की। भारत की आजादी के समय भी कांग्रेस के अध्यक्ष कृपलानी ही थे।
Related Questions - 1
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजूकेशन कहाँ है?
A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ
Related Questions - 2
किसने इलाहाबाद का किला अंग्रेजों को सौंप दिया?
A) शुजाउद्दौला
B) सफदरजंग
C) सादत अली
D) वाजिद अली
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय कन्नौज का शासक था?
A) पृथ्वीराज
B) हर्षवर्धन
C) जयचंद गहड़वाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक कितने प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
A) 90%
B) 95%
C) 80%
D) 85%