Question :

कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

Answer : A

Description :


1888 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष जार्ज यूले ने की थी। 1899 में कांग्रेस का अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रमेशचन्द्र दत्त ने की थी, इस अधिवेशन में कांग्रेस के संविधान को स्वीकार किया गया था। 1905 में कांग्रेस का अधिवेशन वाराणसी में हुआ। जिसकी अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोखले ने की तथा 1946 का अधिवेशन मेरठ में हुआ जिसकी अध्यक्षता आचार्य जे. बी. कृपलानी ने की। भारत की आजादी के समय भी कांग्रेस के अध्यक्ष कृपलानी ही थे।


Related Questions - 1


अयोध्या का शिलालेख किस वंश के शासकों ने लिखवाया था?


A) हर्यक वंश
B) मौर्य वंश
C) शुंग वंश
D) कण्व वंश

View Answer

Related Questions - 2


कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?


A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75

View Answer

Related Questions - 3


कौन सी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?


A) शारदा
B) गंडक
C) निचली गंगा
D) ऊपरी गंगा

View Answer

Related Questions - 4


महाजनपद काल में कौशाम्बी किस महाजनपद की राजधानी थी?


A) कोसल
B) वत्स
C) मल्ल
D) चेदि

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?


A) इटावा
B) कानपुर देहात
C) रायबरेली
D) अलीगढ़

View Answer