कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
(A) 1888 | (I) मेरठ |
(B) 1899 | (II) वाराणसी |
(C) 1905 | (III) इलाहाबाद |
(D) 1946 | (IV) लखनऊ |
कूट : A B C D
A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I
Answer : A
Description :
1888 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष जार्ज यूले ने की थी। 1899 में कांग्रेस का अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रमेशचन्द्र दत्त ने की थी, इस अधिवेशन में कांग्रेस के संविधान को स्वीकार किया गया था। 1905 में कांग्रेस का अधिवेशन वाराणसी में हुआ। जिसकी अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोखले ने की तथा 1946 का अधिवेशन मेरठ में हुआ जिसकी अध्यक्षता आचार्य जे. बी. कृपलानी ने की। भारत की आजादी के समय भी कांग्रेस के अध्यक्ष कृपलानी ही थे।
Related Questions - 1
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के अधिकतम घनी आबादी एवं न्यूनतम घनी आबादी वाले जिले क्रमशः हैं?
A) इलाहाबाद तथा महोबा
B) गाजियाबाद तथा ललितपुर
C) कानपुर नगर तथा सोनभद्र
D) वाराणसी तथा ललितपुर
Related Questions - 2
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मृदा गन्ने की कृषि हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?
A) भाँवर व तराई क्षेत्र
B) मध्यवर्ती मैदान
C) पहाड़ी-पठारी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
मुहम्मद बिन तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना कहाँ की थी?
A) असनी
B) चन्दावर
C) कड़ा
D) इटावा