Question :

कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

Answer : A

Description :


1888 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष जार्ज यूले ने की थी। 1899 में कांग्रेस का अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रमेशचन्द्र दत्त ने की थी, इस अधिवेशन में कांग्रेस के संविधान को स्वीकार किया गया था। 1905 में कांग्रेस का अधिवेशन वाराणसी में हुआ। जिसकी अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोखले ने की तथा 1946 का अधिवेशन मेरठ में हुआ जिसकी अध्यक्षता आचार्य जे. बी. कृपलानी ने की। भारत की आजादी के समय भी कांग्रेस के अध्यक्ष कृपलानी ही थे।


Related Questions - 1


चंदौली जिले का गठन कब किया गया?


A) 1993
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है?


A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद
C) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ
D) लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में कितने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं?


A) 260
B) 267
C) 270
D) 275

View Answer

Related Questions - 4


सबके लिए आवास योजना के तहत 2013-14 में कितने आवाशीय इकाइयों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया?


A) 32,000
B) 40,000
C) 50,000
D) 52,000

View Answer

Related Questions - 5


आर्यभट्ट नक्षत्रशाला कहाँ है?


A) रामपुर
B) मुरादाबाद
C) कानपुर
D) सहारनपुर

View Answer