Question :

कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

Answer : A

Description :


1888 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष जार्ज यूले ने की थी। 1899 में कांग्रेस का अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रमेशचन्द्र दत्त ने की थी, इस अधिवेशन में कांग्रेस के संविधान को स्वीकार किया गया था। 1905 में कांग्रेस का अधिवेशन वाराणसी में हुआ। जिसकी अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोखले ने की तथा 1946 का अधिवेशन मेरठ में हुआ जिसकी अध्यक्षता आचार्य जे. बी. कृपलानी ने की। भारत की आजादी के समय भी कांग्रेस के अध्यक्ष कृपलानी ही थे।


Related Questions - 1


बेलन नदी घाटी की खुदाई किसके निर्देशन में करायी गयी?


A) एस.आर.राव
B) यज्ञ दत्त शर्मा
C) एम.जी.मजूमदार
D) प्रो.जी.आर.शर्मा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का एक मात्र मुक्त विश्व-विद्यालय निम्नलिखित नाम से जाना जाता है?


A) वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
B) राममनोहर लोहिया मुक्त विश्वविद्यालय
C) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
D) दीन दयाल उपाध्याय मुक्त विश्व विद्यालय

View Answer

Related Questions - 3


न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला है?


A) गाजियाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 4


मुगलकाल में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?


A) बीरबल
B) राजा टोडरमल
C) अबुल फजल
D) शेख मीर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को 4 छोटे प्रदेशों में बाँटने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विधान सभा में कब पारित हुआ?


A) 24. 11. 2011
B) 21. 11. 2011
C) 22. 11. 2011
D) 23. 11. 2011

View Answer