Question :

कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

Answer : A

Description :


1888 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष जार्ज यूले ने की थी। 1899 में कांग्रेस का अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रमेशचन्द्र दत्त ने की थी, इस अधिवेशन में कांग्रेस के संविधान को स्वीकार किया गया था। 1905 में कांग्रेस का अधिवेशन वाराणसी में हुआ। जिसकी अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोखले ने की तथा 1946 का अधिवेशन मेरठ में हुआ जिसकी अध्यक्षता आचार्य जे. बी. कृपलानी ने की। भारत की आजादी के समय भी कांग्रेस के अध्यक्ष कृपलानी ही थे।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में भूगर्भ जल विभाग को स्थापना कब की गई?


A) 1975
B) 1980
C) 1985
D) 1990

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में चकबंदी कार्यक्रम कब प्रारंभ की गई?


A) 1950
B) 1954
C) 1955
D) 1956

View Answer

Related Questions - 3


रामघाट (मंदाकिनी तट पर) किस जनपद में अवस्थित है?


A) वाराणसी
B) प्रयाग
C) चित्रकूट
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 4


'बनारस अखबार’ के सम्पादक कौन थे?


A) शिवनारायण
B) शिवप्रसाद सितारे हिंद
C) मुंशीलाल सदासुखलाल
D) गोविन्द रघुनाथ थत्ते

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम कब आरंभ किया गया?


A) 2005-06
B) 2007-08
C) 2008-09
D) 2010-11

View Answer