Question :

कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

Answer : A

Description :


1888 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष जार्ज यूले ने की थी। 1899 में कांग्रेस का अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रमेशचन्द्र दत्त ने की थी, इस अधिवेशन में कांग्रेस के संविधान को स्वीकार किया गया था। 1905 में कांग्रेस का अधिवेशन वाराणसी में हुआ। जिसकी अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोखले ने की तथा 1946 का अधिवेशन मेरठ में हुआ जिसकी अध्यक्षता आचार्य जे. बी. कृपलानी ने की। भारत की आजादी के समय भी कांग्रेस के अध्यक्ष कृपलानी ही थे।


Related Questions - 1


2014-15 में कितने परिवारों को इंदिरा आवास योजना उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 3.75 लाख
B) 4.23 लाख
C) 5.36 लाख
D) 6.28 लाख

View Answer

Related Questions - 2


रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है?


A) हथकरघा उद्योग
B) सूती वस्त्र उद्योग
C) चीनी उद्योग
D) सीमेंट उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


मांस के उत्पादन में कौन सा प्रदेश प्रथम स्थान पर है?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) दिल्ली
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 4


मार्ग विकास नीति 1998 के तहत राष्ट्रीय मार्गो का नवीनीकरण कितने वर्षो बाद किया जाना तय किया गया है?


A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 8 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के तीन अधिकतम जनसंख्या वाले नगरों का सही क्रम क्या है?


A) लखनऊ, कानपुर, गजियाबाद
B) लखनऊ, आगरा, कानपुर
C) कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद
D) कानपुर, वाराणसी, आगरा

View Answer