कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
(A) 1888 | (I) मेरठ |
(B) 1899 | (II) वाराणसी |
(C) 1905 | (III) इलाहाबाद |
(D) 1946 | (IV) लखनऊ |
कूट : A B C D
A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I
Answer : A
Description :
1888 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष जार्ज यूले ने की थी। 1899 में कांग्रेस का अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रमेशचन्द्र दत्त ने की थी, इस अधिवेशन में कांग्रेस के संविधान को स्वीकार किया गया था। 1905 में कांग्रेस का अधिवेशन वाराणसी में हुआ। जिसकी अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोखले ने की तथा 1946 का अधिवेशन मेरठ में हुआ जिसकी अध्यक्षता आचार्य जे. बी. कृपलानी ने की। भारत की आजादी के समय भी कांग्रेस के अध्यक्ष कृपलानी ही थे।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
Related Questions - 3
हर्षवर्धन के काल में उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर उत्तर भारत का प्रमुख नगर बन गया था?
A) कन्नौज
B) कानपुर
C) लखनऊ
D) फैजाबाद
Related Questions - 4
चौधरी चरण सिंह टाण्डा पप्प नहर किस जनपद में है?
A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) अम्बेडकर नगर
D) बादाँ
Related Questions - 5
राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन उत्तर प्रदेश में कब किया गया?
A) 2000
B) 2002
C) 2004
D) 2005