Question :

जिन समस्त पदों में पहला शब्द संख्यावाची हो और उससे समुदाय का बोध होता हो तो उसे कहते हैं -


A) द्विगु समास
B) द्वन्द् समास
C) कर्मधारय समास
D) अव्ययीभाव समास

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 औप दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्रएँ होती हैं; वह छंद कहलाता है -


A) रोला
B) चौपाई
C) कुण्डलिया
D) दोहा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अरबी-फारसी उपसर्ग युक्त नहीं हैं ?


A) समवाय
B) नाकाम
C) हमसफर
D) बेधड़क

View Answer

Related Questions - 3


‘ढुँढ़ाड़ी’ बोली है-


A) पश्चिमी राजस्थान की
B) पूर्वी राजस्थान की
C) दक्षिणी राजस्थान की
D) उत्तरी राजस्थान की

View Answer

Related Questions - 4


जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-


A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

View Answer

Related Questions - 5


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Capital


A) पूँजी
B) राजधानी
C) मूल
D) मृत्यु से दण्डनीय

View Answer