Question :

उत्तर प्रदेश निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली को कब से लागू किया गया?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

Answer : B

Description :


जुलाई 2011 में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार नियमावली को लागू किया गया।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत भाग पर गेहूँ की कृषि की जाती है?


A) 30%
B) 24%
C) 28%
D) 35%

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 3


नरौरा परियोजना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थापित है?


A) कानपुर
B) मथुरा
C) बुलंदशहर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में कुल कितने आयुर्वेदिक राजकीय कॉलेज हैं?


A) 8
B) 10
C) 12
D) 14

View Answer

Related Questions - 5


80 मीटर ऊँचाई का उत्तर प्रदेश का पहला विंड मानिटरिंग मास्ट किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?


A) लखनऊ
B) बरेली
C) मेरठ
D) शाहजहाँपुर

View Answer