Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पशुमेला बटेश्वर में लगता है जो आगरा में है। ध्रुवपद मेले का आयोजन वाराणसी व वृंदावन दोनों स्थानों पर किया जाता है। गोविन्द साहब का मेला आजमगढ़ में तथा प्रत्येक वर्ष माघ महीने में इलाहाबाद में गंगा-यमुना के संगम पर माघ मेले का आयोजन किया जाता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है?


A) संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर
B) सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, संत रविदास नगर
C) अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर, संत कबीर नगर
D) संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर

View Answer

Related Questions - 2


सीडा की स्थापना कब की गयी?


A) 1985
B) 1987
C) 1988
D) 1989

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 4


किसने कोइल को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया?


A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) ऐबक
D) अलाउद्दीन

View Answer

Related Questions - 5


विंध्यम झरना किस जनपद में स्थित है?


A) मिर्ज़ापुर
B) वाराणसी
C) चंदौली
D) जौनपुर

View Answer