Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पशुमेला बटेश्वर में लगता है जो आगरा में है। ध्रुवपद मेले का आयोजन वाराणसी व वृंदावन दोनों स्थानों पर किया जाता है। गोविन्द साहब का मेला आजमगढ़ में तथा प्रत्येक वर्ष माघ महीने में इलाहाबाद में गंगा-यमुना के संगम पर माघ मेले का आयोजन किया जाता है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


लखनऊ के वर्तमान स्वरुप की स्थापना किसने की-


A) भुजा उद्दौला
B) आसफउद्दौला
C) वाजिदअली
D) सफ़दरजंग

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में राज्य खनिज निगम की स्थापना कब की गयी?


A) 1974
B) 1975
C) 1978
D) 1980

View Answer

Related Questions - 4


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?


A) मदनमोहन मालवीय
B) महाराजा विभूति नारायण
C) लार्ड हार्डिंग
D) एनी बेसेंट

View Answer

Related Questions - 5


दीर्घकालीन योजना प्रभाग की स्थापना कब की गई थी?


A) 1971-72
B) 1972-73
C) 1973-74
D) 1974-75

View Answer