सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
| सूची-I | सूची-II |
| (A) पशु मेला | (I) इलाहाबाद |
| (B) ध्रुवपद मेला | (II) आजमगढ़ |
| (C) गोविन्द साहब मेला | (C) गोविन्द साहब मेला |
| (D) माघ मेला | (IV) वाराणसी |
कूट:- A B C D
A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV
Answer : A
Description :
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पशुमेला बटेश्वर में लगता है जो आगरा में है। ध्रुवपद मेले का आयोजन वाराणसी व वृंदावन दोनों स्थानों पर किया जाता है। गोविन्द साहब का मेला आजमगढ़ में तथा प्रत्येक वर्ष माघ महीने में इलाहाबाद में गंगा-यमुना के संगम पर माघ मेले का आयोजन किया जाता है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश की पहली ग्लब्स पपेट है?
A) तोता-मैना
B) गुलाबो-सिताबो
C) चुन्नी लाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, जहाँ स्थापित किया गया है, वह जगह है?
A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) बरेली
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
0-6 वर्ष आयु वर्ग जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जनपद में है?
A) सोनभद्र
B) महोबा
C) बहराइच
D) कानपुर
Related Questions - 4
बसुहारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में चल रही हैं?
A) सोनभद्र
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) वाराणसी
Related Questions - 5
कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।
कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।