Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पशुमेला बटेश्वर में लगता है जो आगरा में है। ध्रुवपद मेले का आयोजन वाराणसी व वृंदावन दोनों स्थानों पर किया जाता है। गोविन्द साहब का मेला आजमगढ़ में तथा प्रत्येक वर्ष माघ महीने में इलाहाबाद में गंगा-यमुना के संगम पर माघ मेले का आयोजन किया जाता है।


Related Questions - 1


तराई क्षेत्र की भूमि कैसी होती है?


A) समतल
B) नम
C) दलदली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारम्भ किया गया था?


A) 1970 में
B) 1973 में
C) 1981 में
D) 1984 में

View Answer

Related Questions - 3


गाजीपुर की स्थापना किसके द्वारा की गई-


A) फिरोजशाह
B) इल्तुतमिश
C) सैय्यद मसूद गाजी
D) ऐबक

View Answer

Related Questions - 4


हुमायूँ ने सम्भल को अपने किस भाई को दे दिया था?


A) हिन्दाल
B) अस्करी
C) कामरान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र है?


A) बरेली
B) कानपुर
C) मेरठ
D) अलीगढ़

View Answer