Question :

वर्तमान में प्रदेश में कुल कितने राजकीय संग्रहालय है?


A) 10
B) 12
C) 14
D) 16

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में पुरातात्विक, कलात्मक, ऐतिहासिक, साहित्यिक एवं अन्य विशिष्ट धरोहरों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए राज्य संस्कृति निदेशालय के तहत कुल 14 राजकीय संग्रहालय हैं। 31 अगस्त, 2002 से ये सभी संग्रहालय नवगठित उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय के अधीन आ गये हैं।


Related Questions - 1


कौन सा लोकनृत्य आध्यात्मिका को प्रदर्शित करता है?


A) नटवरी
B) धीवर
C) छपेली
D) शैरा

View Answer

Related Questions - 2


संत कबीर पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
B) हिन्दी संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer

Related Questions - 3


घाघरा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) मापचा चुँगों
B) त्रिवेणी
C) मानसरोवर
D) अमरकंटक

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer

Related Questions - 5


राजकीय संग्रहालय, उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer