Question :

जोगिनी उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) ब्रज
B) अवध
C) पूर्वांचल
D) रूहेलखंड

Answer : B

Description :


जोगिनी अवध क्षेत्र में किया जाता है। यह नृत्य साधुवेशधारी स्त्री रूप पुरुष नर्तकों तथा साधुवेशधारी पुरुष नर्तकों द्वारा सामूहिक रूप से रामनवमी के अवसर पर किया जाता है। पहले इस नृत्य में स्त्रियां भाग लेती थी परन्तु अब इसका अभिनय पुरुषों द्वारा ही किया जाता है।


Related Questions - 1


‘उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना’ किसकी सहायता से चलायी जा रही है?


A) नाबार्ड
B) आई.एम.एफ.
C) विश्व बैंक
D) राज्य सहकारी बैंक

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


माननीय कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान कहाँ है?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2014-15 में स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग द्वारा कितनी राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 10,845 करोड़
B) 11000 करोड़
C) 12900 करोड़
D) 15400 करोड़

View Answer

Related Questions - 5


त्रिशंकु किसकी कृति है?


A) धर्मवीर भारती
B) अज्ञेय
C) सुमित्रानंदन पंत
D) प्रेमचन्द

View Answer