अगासोह (बीना) की तेलशोधन रिफाइनरी किस देश के सहयोग से बनी है?
A) कुवैत
B) इराक
C) जोर्डन
D) ओमान
Answer : D
Description :
भारत-ओमान रिफाइनरी लिमिटेड का निर्माण कार्य 2006 में शुरु हुआ। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मई 2011 में किया। ओमान के सहयोग से निर्मित इस तेलशोधन संयंत्र की वर्तमान क्षमता एक लाख बीस हजार बैरल प्रतिदिन की है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना त्यागपत्र किसे देते हैं?
A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग
D) राज्य के मुख्य सचिव
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस जिले को भारत का सिंगापुर बनाने की घोषणा की है?
A) अलीराजपुर
B) सिंगरौली
C) सीधी
D) बैतुल
Related Questions - 3
त्रिपुरी में निम्नलिखित में से किसके सिक्के मिले हैं?
A) सातवाहनों एवं क्षत्रपों के
B) मौर्य एवं शकों के
C) गुप्त एवं परमारों के
D) चंदेलों एवं नागों के
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर भारतीय दूर संवेदी उपग्रह नियंत्रण केन्द्र स्थापित किया गया है?
A) रतलाम
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) बैतूल
Related Questions - 5
निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-
कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है