Question :

अगासोह (बीना) की तेलशोधन रिफाइनरी किस देश के सहयोग से बनी है?


A) कुवैत
B) इराक
C) जोर्डन
D) ओमान

Answer : D

Description :


भारत-ओमान रिफाइनरी लिमिटेड का निर्माण कार्य 2006 में शुरु हुआ। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मई 2011 में किया। ओमान के सहयोग से निर्मित इस तेलशोधन संयंत्र की वर्तमान क्षमता एक लाख बीस हजार बैरल प्रतिदिन की है।


Related Questions - 1


उड़ीसा के तूफानग्रस्त क्षेत्र के किस जिले को मध्यप्रदेश सरकार ने गोद लिया?


A) जाजपुर
B) कटक
C) झारसुगड़ा
D) बालासोर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में इंजन वॉल्व कहाँ बनाए जाते हैं?


A) भोपाल
B) बुधनी
C) अमलाई
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रमुख साप्ताहिक ‘अहिल्या वाणी’ राज्य के किस नगर से प्रकाशित होता है?


A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) दतिया
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कुल बोये गए क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिशत सिंचित क्षेत्र है-


A) बड़वानी
B) भिण्ड
C) बुरहानपुर
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 5


भीलों के प्रणय पर्व को क्या कहा जाता है?


A) भगोरिया
B) लमसेना
C) राजी-बाजी
D) पठौनी

View Answer