Question :

सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान नेहरू जी ने कहाँ से कर बंदी आंदोलन चलाया था?


A) इलाहाबाद
B) दिल्ली
C) लखनऊ
D) पटना

Answer : A

Description :


सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान जयप्रकाश नारायण और शास्त्रीजी के सहयोग से नेहरू जी ने इलाहाबाद से करबंदी आन्दोलन का सूत्रपात किया। 5 मार्च, 1931 को गांधी-इरविन समझौते के पश्चात् सविनय अवज्ञा आंदोलन के स्थगन के साथ ही यह आंदोलन समाप्त हो गया।


Related Questions - 1


लखनऊ के छोटे इमामबाड़े का निर्माण किस नवाब ने करवाया था?


A) आसफउद्दौला
B) सफदरजंग
C) शुजाउद्दौला
D) मो. अलीशाह

View Answer

Related Questions - 2


सरयू नरह परियोजना से उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग लाभान्वित होता है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में 0-6 वर्ष आयु समूह की जनसंख्या कितने प्रतिशत है?


A) 20.55
B) 15.41
C) 13.64
D) 14.69

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में राज्य में कितने राजकीय गोसदन है?


A) 8
B) 10
C) 12
D) 15

View Answer