Question :

सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान नेहरू जी ने कहाँ से कर बंदी आंदोलन चलाया था?


A) इलाहाबाद
B) दिल्ली
C) लखनऊ
D) पटना

Answer : A

Description :


सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान जयप्रकाश नारायण और शास्त्रीजी के सहयोग से नेहरू जी ने इलाहाबाद से करबंदी आन्दोलन का सूत्रपात किया। 5 मार्च, 1931 को गांधी-इरविन समझौते के पश्चात् सविनय अवज्ञा आंदोलन के स्थगन के साथ ही यह आंदोलन समाप्त हो गया।


Related Questions - 1


तुलसीदास जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) चित्रकूट
B) कौशाम्बी
C) फैजाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का प्रथम सॉफ्ट्वेयर-टेक पार्क अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) गौतम बुद्धनगर
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के कितने % भू-भाग पर कृषि की जाती है?


A) 70.64%
B) 65.7%
C) 68.8%
D) 72.9%

View Answer

Related Questions - 5


मांस के उत्पादन में कौन सा प्रदेश प्रथम स्थान पर है?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) दिल्ली
D) पश्चिम बंगाल

View Answer