1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
A) मेरठ
B) उन्नाव
C) कानपुर
D) लखनऊ
Answer : D
Description :
स्वामी सहजानंद, इंदूलाल याज्ञनिक एवं प्रो.एन.जी. रंगा के प्रयासों से 1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में सामंतवाद के उन्मूलन तथा लगान व कर्जों में छूट की मांग रखी गयी थी।
Related Questions - 1
प्रेमचन्द पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
A) उर्दू अकादमी
B) हिन्दी संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र
Related Questions - 2
देश की कुल कृषि योग्य भूमिं का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में है?
A) 15
B) 17
C) 19
D) 20
Related Questions - 3
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्नलिखित फसलों में किसकी अवधि न्यनतम है?
A) चना
B) अरहर
C) मूंग
D) मसूर
Related Questions - 5
निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d