Question :

1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) मेरठ
B) उन्नाव
C) कानपुर
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


स्वामी सहजानंद, इंदूलाल याज्ञनिक एवं प्रो.एन.जी. रंगा के प्रयासों से 1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में सामंतवाद के उन्मूलन तथा लगान व कर्जों में छूट की मांग रखी गयी थी।


Related Questions - 1


मुगलकाल में मुस्लिम शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था?


A) अलीगढ़
B) आगरा
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


सम्पूर्ण साक्षरता अभियान में किस आयु वर्ग को शामिल किया गया है?


A) 20-40 वर्ष
B) 15-40 वर्ष
C) 18-60 वर्ष
D) 15-35 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

सूची-।

(बांध)

सूची-।।

(प्रदेश)

 A. फरक्का  ।. कर्नाटक
 B. घाट प्रभा  ।।. पश्चिम बंगाल
 C. हीराकुण्ड  ।।।. ओडिशा
 D. रिहन्द  IV. उत्तर प्रदेश

 

कूटः A B C D


A) III, II, I, IV
B) II, I, III, IV
C) I, II, III, IV
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) अयोध्या
B) कालपी
C) काशी
D) कुशीनगर

View Answer