Question :

1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) मेरठ
B) उन्नाव
C) कानपुर
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


स्वामी सहजानंद, इंदूलाल याज्ञनिक एवं प्रो.एन.जी. रंगा के प्रयासों से 1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में सामंतवाद के उन्मूलन तथा लगान व कर्जों में छूट की मांग रखी गयी थी।


Related Questions - 1


हिंदुस्तानी एकेडमी, जिसे भारतीय भाषाओं की रक्षा तथा विकास हेतु स्थापित किया गया था, स्थित है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) लखनऊ में
D) वाराणसी में

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अर्जित राजस्व का कितना प्रतिशत विकास कार्यो में लगाया जाता है?


A) 100%
B) 99%
C) 80%
D) 75%

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कुल प्रस्तावित व्यय का कितना प्रतिशत भाग सामाजिक क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 40%
B) 40.7%
C) 45.5%
D) 35.6%

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के कितने तीर्थों में मद्यनिषेध लागू है?


A) 20
B) 19
C) 18
D) 25

View Answer