Question :

1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) मेरठ
B) उन्नाव
C) कानपुर
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


स्वामी सहजानंद, इंदूलाल याज्ञनिक एवं प्रो.एन.जी. रंगा के प्रयासों से 1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में सामंतवाद के उन्मूलन तथा लगान व कर्जों में छूट की मांग रखी गयी थी।


Related Questions - 1


'कनक भवन' किस जनपद में अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) फैजाबाद
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


'कौमी आवाज' का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


11वीं पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर क्या थी?


A) 5.6%
B) 6.5%
C) 7%
D) 7.5%

View Answer

Related Questions - 4


पौडत मोतीलाल नेहरू को कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?


A) 1917
B) 1918
C) 1919
D) 1920

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer