Question :

1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) मेरठ
B) उन्नाव
C) कानपुर
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


स्वामी सहजानंद, इंदूलाल याज्ञनिक एवं प्रो.एन.जी. रंगा के प्रयासों से 1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में सामंतवाद के उन्मूलन तथा लगान व कर्जों में छूट की मांग रखी गयी थी।


Related Questions - 1


केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश में कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर वनों का विस्तार आवश्यक है?


A) 33.33%
B) 23.33%
C) 30.33%
D) 29.33%

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 3


गुप्त गोदावरी तीर्थ स्थल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) बलरामपुर
B) महोबा
C) चित्रकूट
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


कपिलवस्तु की पहचान उत्तर प्रदेश के किस जनपद से की गई है?


A) सिद्धार्थ नगर
B) गौतमबुद्ध नगर
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय वन नीति में भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है?


A) चौथाई
B) आधा
C) पाँचवें
D) एक-तिहाई

View Answer