Question :
A) रातापानी
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पालपुर कूनो
D) रालामण्डल
Answer : A
केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा 5 नये टाइगर रिजर्व अभयारण्य स्थापित किये जाने की घोषणा में मध्य प्रदेश का कौन-सा अभयारण्य शामिल है?
A) रातापानी
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पालपुर कूनो
D) रालामण्डल
Answer : A
Description :
केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने 5 नए बाघ अभयारण्य स्थापित करने का निर्णय किया है। इनमें मध्यप्रदेश का रातापानी टाइगर रिजर्व अभयारण्य भी शामिल है।
Related Questions - 1
असत्य कथन का चयन करें:
A) मध्यप्रदेश में 12 नदियों में वार्षिक औसतन 11.5 करोड़ एकड़ फीट सतही जल उपलब्ध है जिसमें से 70 प्रतिशत का उपयोग किया जा सकता है।
B) मध्यप्रदेश में 3.90 करोड़ एकड़ फीट जल उपलब्ध है, जिसमें से 50 प्रतिशत जल का उपयोग किया जा सकता है
C) मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा 175 से 225 सेमी. है
D) मध्यप्रदेश को 'अकाल की पेटी' भी कहा जाता है
Related Questions - 2
निम्न में से प्रदेश की किस महिला को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A) रोहिणी भंवर
B) राधा रोहतगी
C) सुनैना चहल
D) अनन्या कुमारी
Related Questions - 3
भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से मध्य प्रदेश में ज्योतिर्लिंगों की संख्य कितनी है?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित कीजिए-
अखबार का नाम | प्रकाशित होने का वर्ष |
(अ) ग्वालियर अखबार | (i) 1887 |
(ब) मालवा अखबार | (ii) 1977 |
(स) नई दुनिया | (iii) 1840 |
(द) भारत प्राता | (iv) 1948 |
सही कूट चुनिए - अ ब स द
A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii
Related Questions - 5
संत सिंगाजी मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र के निवासी थे?
A) बुंदेलखंड
B) बघेलखंड
C) मालवा
D) निमाड़