Question :

निम्नलिखित किस राज्य ने युवा आयोग के गठन की स्वीकृति दी है?


A) उत्तर प्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) मध्यप्रदेश
D) हरियाणा

Answer : C

Description :


17 जनवरी, 2012 को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मध्यप्रदेश युवा आयोग के गठन की स्वीकृति दी गई इसमें अध्यक्ष के अतिरिक्त पांच सदस्य होंगे। आयोग की अवधि दो वर्ष होगी।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम नहीं है?


A) जी.सी.एफ. जबलपुर (गन कैरेज फैक्ट्री)
B) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि.
C) ग्वालियर लेदर फैक्ट्री
D) अल्केलॉयड फैक्ट्री नीमच

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख जिले कौन-से हैं, जो कर्क रेखा के सबसे अधिक समीप हैं?


A) विदिशा, शाजापुर, भोपाल
B) सीहोर, विदिशा, जबलपुर
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शहडोल, उमरिया, पन्ना

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा घाटी विकास निगम किस वर्ष गठित किया गया?


A) 1970 में
B) 1981 में
C) 1985 में
D) 1993 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer