Question :

मध्यप्रदेश में राज्य सतर्कता आयोग की स्थापना कब की गई?


A) 1959
B) 1961
C) 1963
D) 1964

Answer : D

Description :


लोक सेवकों में व्याप्त भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 मार्च, 1964 को प्रदेश में विधिवत् रुप से राज्य सतर्कता आयोग की स्थापना की गई है। अधिसूचना के आधार पर राज्य स्तर पर राज्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति के अतिरिक्त सम्भाग सतर्कता मण्डलों तथा जिला स्तर पर जिला सतर्कता अधिकारी की नियुक्ति का प्रावधान भी किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य का एकीकरण कब हुआ था?


A) 1 अक्टूबर, 1955
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 26 जनवरी, 1956
D) 1 नवम्बर, 1956

View Answer

Related Questions - 2


‘गरुड़’ किस वंश का राजकीय चिह्र था?


A) मौर्य वंश
B) गुप्त वंश
C) वाकाटक वंश
D) नागवंश

View Answer

Related Questions - 3


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


संत सिंगाजी मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र के निवासी थे?


A) बुंदेलखंड
B) बघेलखंड
C) मालवा
D) निमाड़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की कौन-सी रानी झाँसी की रानी की तरह ही विख्यात् है?  


A) रानी दुर्गावती
B) कमला बाईं
C) रानी अवन्ति बाई
D) रानी अहिल्या बाई

View Answer