Question :

मध्यप्रदेश में राज्य सतर्कता आयोग की स्थापना कब की गई?


A) 1959
B) 1961
C) 1963
D) 1964

Answer : D

Description :


लोक सेवकों में व्याप्त भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 मार्च, 1964 को प्रदेश में विधिवत् रुप से राज्य सतर्कता आयोग की स्थापना की गई है। अधिसूचना के आधार पर राज्य स्तर पर राज्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति के अतिरिक्त सम्भाग सतर्कता मण्डलों तथा जिला स्तर पर जिला सतर्कता अधिकारी की नियुक्ति का प्रावधान भी किया गया है।


Related Questions - 1


काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

View Answer

Related Questions - 3


महादजी सिंधिया ने अपनी राजधानी उज्जैन से ग्वालियर कब स्थानान्तरित की?


A) 1750
B) 1790
C) 1810
D) 1820

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 1,077 किमी.
B) 1,312 किमी.
C) 1,475 किमी.
D) 1,616 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी सम्मिलित नहीं है?


A) ताप्ती
B) नर्मदा
C) हलाली
D) चम्बल

View Answer