Question :

मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


73वें संविधान संशोधन का पालन करने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है, इसके अनुसार 25 जनवरी, 1994 को राज्य मे पंचायत राज्य व्यवस्था लागू की गई, ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी, ग्राम पंचायत में अधिकतम 20 वार्ड होंगे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से किसमें चीनी मिल नहीं है?


A) दलौदा
B) भोपाल
C) सीहोर
D) सारंगपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं?


A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2008 में एक वोट से विजयी उम्मीदवार कौन है?


A) बाल मुकुंद गौतम
B) विक्रम वर्मा
C) नीना वर्मा
D) सुनीता वेले

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?


A) 29 अक्टूबर, 2010
B) 31, अगस्त, 2009
C) 1 नवम्बर, 2010
D) 10 दिसम्बर, 2009

View Answer