Question :

मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


73वें संविधान संशोधन का पालन करने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है, इसके अनुसार 25 जनवरी, 1994 को राज्य मे पंचायत राज्य व्यवस्था लागू की गई, ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी, ग्राम पंचायत में अधिकतम 20 वार्ड होंगे।


Related Questions - 1


राज्य के विस्तार के संबंध में सही कथन है-


A) राज्य की पूर्व से पश्चिम लम्बाई 870 किमी. है
B) राज्य की उत्तर से दक्षिण चौड़ाई 580 किमी. है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों सही हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन असत्य है

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन मध्यप्रदेश के ‘झाडू अभियान’ के प्रणेता रहे?


A) शंकर पण्डित
B) विट्ठलभाई पटेल
C) आचार्य रजनीश
D) महाराज ब्रजराज सिंह जूदेव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सोया बिस्कुट बनाने का कारखाना कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भोपाल
B) बैढ़न
C) मक्सी
D) मंडीदीप

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश विधानसभा में किस पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने का संकल्प लिया गया है?


A) कीर
B) नाई
C) बढ़ई
D) भूपाल

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. अमरकंटक  1. जबलपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गाँधी   3. वीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. सोहागपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer