Question :

मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


73वें संविधान संशोधन का पालन करने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है, इसके अनुसार 25 जनवरी, 1994 को राज्य मे पंचायत राज्य व्यवस्था लागू की गई, ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी, ग्राम पंचायत में अधिकतम 20 वार्ड होंगे।


Related Questions - 1


‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?


A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवां
B) छठा
C) सातवां
D) आठवां

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


परमार वंश की स्थापना किस शासक ने की थी?


A) उपेन्द्र
B) हर्ष
C) भोज
D) मुन्ज

View Answer