Question :

मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है-


A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में

Answer : D

Description :


राज्यपाल को संविधान द्वारा कुछ विशेषाधिकार प्रदान किये गये हैं। जिनमें यदि राज्य में सत्तारुढ़ सरकार का बहुमत न हो तो राज्यपाल उस मंत्री परिषद् को पद्च्युत कर सकता है। साथ ही यदि राज्य की विधानसभा में उसके कार्य संविधानानुसार नहीं हो रहें हों तो भी राज्य विधानसभा को राज्यपाल भंग कर सकता है। यदि किसी विधेयक में कोई बात विवादित हो तो वह उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित रख सकता है।


Related Questions - 1


बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :

 

(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है

(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है

(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।

(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।

(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।

 

सत्य कूट का चयन करें:


A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का पहला ड्राइविंग स्कूल कहाँ खोला जाएगा?


A) शिवपुरी
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


जवारा नृत्य सम्बन्धित हैः


A) बघेलखण्ड से
B) निमाड से
C) मालवा से
D) बुदेलखण्ड से

View Answer

Related Questions - 4


मालवा ताप विद्युत गृह कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) साँची
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 5


तानसेन का मकबरा (Tomb) कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर में
B) शिवपुरी में
C) भोपाल में
D) आगरा में

View Answer