Question :
A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में
Answer : D
मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है-
A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में
Answer : D
Description :
राज्यपाल को संविधान द्वारा कुछ विशेषाधिकार प्रदान किये गये हैं। जिनमें यदि राज्य में सत्तारुढ़ सरकार का बहुमत न हो तो राज्यपाल उस मंत्री परिषद् को पद्च्युत कर सकता है। साथ ही यदि राज्य की विधानसभा में उसके कार्य संविधानानुसार नहीं हो रहें हों तो भी राज्य विधानसभा को राज्यपाल भंग कर सकता है। यदि किसी विधेयक में कोई बात विवादित हो तो वह उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित रख सकता है।
Related Questions - 1
प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :
(अ) तेंदू पत्ता | (i) कागज |
(ब) बाँस | (ii) कत्था |
(स) खैर | (iii) बीड़ी निर्माण |
(द) हर्रा | (iv) चूड़ी |
(य) लाख | (v) खाद्य सामग्री |
कूट : अ, ब, स, द, अ
A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii
Related Questions - 2
सबसे कम लिंगानुपात (0.6 वर्ष आयु समूह) वाला जिला कौन-सा है?
A) सतना
B) मुरैना
C) इन्दौर
D) जबलपुर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के जिलों में जनगणना का कार्य करवाने के लिए उत्तरदायी है-
A) जिलाधीश
B) कमिश्नर (आयुक्त)
C) पटवारी
D) तहसीलदार
Related Questions - 4
निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-
A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) इन्दौर
B) सीधी
C) शहडोल
D) मंडला