Question :

मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है-


A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में

Answer : D

Description :


राज्यपाल को संविधान द्वारा कुछ विशेषाधिकार प्रदान किये गये हैं। जिनमें यदि राज्य में सत्तारुढ़ सरकार का बहुमत न हो तो राज्यपाल उस मंत्री परिषद् को पद्च्युत कर सकता है। साथ ही यदि राज्य की विधानसभा में उसके कार्य संविधानानुसार नहीं हो रहें हों तो भी राज्य विधानसभा को राज्यपाल भंग कर सकता है। यदि किसी विधेयक में कोई बात विवादित हो तो वह उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित रख सकता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में काली मिट्टी निम्नलिखित किस भाग में मुख्य रूप से नहीं पाई जाती है?


A) सतपुड़ा के कुछ भाग
B) नर्मदा घाटी
C) बघेलखंड
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 2


डायनासोर जीवाश्म (Fossil) राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस जिले मे की जा रही है?


A) बालाघाट
B) मंदसौर
C) धार
D) मंडला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य वेतन आयोग का गठन कब किया गया?


A) दिसम्बर, 2007
B) फरवरी, 2008
C) मार्च, 2008
D) जनवरी, 2008

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

परियोजना का पुराना नाम नया नाम
 A. बरगी परियोजना  1. संजय सरोवर
 B. हलाली परियोजना  2. रानी लक्ष्मीबाई
 C. राजघाट परियोजना  3. सम्राट अशोक
 D. अपर बेनगंगा परियोजना  4. अवन्ति सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 2, 3, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 2, 4, 1, 3

View Answer

Related Questions - 5


श्वेत संगमरमर के पहाड़ कहाँ स्थित हैं?


A) भेड़ाघाट (जबलपुर)
B) सतना
C) छिन्दवाड़ा
D) दमोह

View Answer