Question :
A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में
Answer : D
मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है-
A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में
Answer : D
Description :
राज्यपाल को संविधान द्वारा कुछ विशेषाधिकार प्रदान किये गये हैं। जिनमें यदि राज्य में सत्तारुढ़ सरकार का बहुमत न हो तो राज्यपाल उस मंत्री परिषद् को पद्च्युत कर सकता है। साथ ही यदि राज्य की विधानसभा में उसके कार्य संविधानानुसार नहीं हो रहें हों तो भी राज्य विधानसभा को राज्यपाल भंग कर सकता है। यदि किसी विधेयक में कोई बात विवादित हो तो वह उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित रख सकता है।
Related Questions - 1
असत्य युग्म का चयन करें :
बाँध/नहर - नदी
A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-
A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव कौन थीं?
A) सरला ग्रेवाल
B) निर्मला बुच
C) रुपा बोस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में ‘हरिजन आदिवासी प्रकोष्ठ’ की स्थापना निम्नलिखित किस स्थान पर की गयी है?
A) उज्जैन
B) दतिया
C) जबलपुर
D) भोपाल
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिए-
परियोजना का पुराना नाम | परियोजना का नया नाम |
(A) बरगी | (1) अवन्ती सागर |
(B) हलाली | (2) सम्राट अशोक सागर |
(C) रानी लक्ष्मी बाई सागर | (3) राजघाट |
(D) अपर बेनगंगा | (4) संजय सरोवर |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2