Question :

मध्यप्रदेश की नई श्रम नीति को कब अनुमोदित किया गया?


A) जनवरी, 2005
B) अगस्त, 2006
C) मार्च, 2007
D) जून., 2007

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में श्रमिकों के कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए राज्य की नई श्रम-नीति 2007 का अनुमोदन 14 जून, 2007 की मंत्री परिषद् की बैठक में किया गया है। यह श्रम नीति 8 सदस्यीय एक समिति ने तैयार की है।


Related Questions - 1


निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश हिन्दी दैनिक 'नई दुनिया' समाचार-पत्र का प्रकाशन कब शुरू हुआ?


A) 1940
B) 1945
C) 1947
D) 1951

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ है?


A) जबलपुर में
B) इन्दौर में
C) भोपाल में
D) विदिशा में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था?


A) 15 अगस्त, 1947
B) 26 जनवरी, 1950
C) 1 नवम्बर, 1956
D) 1 दिसम्बर, 1958

View Answer

Related Questions - 5


महाकौशल क्षेत्र किस स्टेट में शामिल था?


A) स्टेट-ए
B) स्टेट-बी
C) स्टेट-सी
D) स्वयं एक स्टेट थी

View Answer