Question :

मध्यप्रदेश की नई श्रम नीति को कब अनुमोदित किया गया?


A) जनवरी, 2005
B) अगस्त, 2006
C) मार्च, 2007
D) जून., 2007

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में श्रमिकों के कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए राज्य की नई श्रम-नीति 2007 का अनुमोदन 14 जून, 2007 की मंत्री परिषद् की बैठक में किया गया है। यह श्रम नीति 8 सदस्यीय एक समिति ने तैयार की है।


Related Questions - 1


माध्यमिक शिक्षा मण्डल का कार्यालय कहाँ है?


A) साँची
B) भोपाल
C) गुना
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले कौनसे परिवार के राजा थे?


A) चंदेल
B) रौहेल्ला
C) गुप्त
D) मौर्य

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक) कितने जिले थे?


A) 45
B) 50
C) 55
D) 60

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का निम्न में से किस खनिज के उत्पादन में प्रथम स्थान है?


A) कोयला
B) गेरु
C) ग्रेफाइट
D) ताँबा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

View Answer