Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश का 10वाँ संभाग किसे बनाया है?


A) सहडोल
B) नर्मदापुरम्
C) सतपुड़ा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2008 में प्रदेश के 10वें संभाग के रुप में शहडोल का विधिवत् शुभारंभ कर दिया है। यह संभाग चार पिछड़े आदिवासी जिलों यथा- शहडोल, उमरिया, अनूपपुर तथा डिण्डोरी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


राजा भोज द्वारा निर्मित स्थलों में कौन शामिल है?


A) सरस्वती मंदिर
B) भोजसर झील
C) संस्कृत विद्यालय
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रतिशत कितना है?


A) 15.4 एवं 19.5 प्रतिशत
B) 15.2 एवं 20 प्रतिशत
C) 15.6 एवं 21.1 प्रतिशत
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer