Question :

मध्यप्रदेश के किस नगर का नाम डॉ. अम्बेडकर के नाम पर किया गया है?


A) दमोह
B) महू
C) अम्बिकापुर
D) विजयपुर

Answer : B

Description :


1 सितम्बर, 2003 से मध्यप्रदेश के महू (इन्दौर) का नाम बदलकर डॉ. अम्बेडकर नगर कर दिया गया है। महू डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म स्थल रहा है।


Related Questions - 1


‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?


A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कुल तहसीलें हैं-


A) 265
B) 272
C) 342
D) 349

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 4


गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है?


A) पेंच
B) कान्हा
C) बाँधवगढ़
D) पालपुर कूणों

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में नवीन एकीकृत पाठ्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) मई 1975
B) जून 1980
C) जुलाई 1986
D) जनवरी 1990

View Answer