मध्यप्रदेश शासन ने अपनी प्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की?
A) 1993
B) 1995
C) 1998
D) 2001
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में खनिजों के उत्खनन, विपणन खोज आदि को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी पहली खनिज नीति वर्ष 1995 में घोषित की तथा दूसरी खनिज नीति प्रदेश सरकार ने वर्ष 2002 में घोषित की और नवीनतम 2010 में घोषित की।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?
(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।
(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।
(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।
(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।
सही कुटों का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के साहित्यकारों/कवियों के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म
B) बालकृष्ण शर्मा नवीन का जन्म 1917 में हुआ
C) भवानी प्रसाद मिश्र मध्यप्रदेश के टिगरिया ग्राम में जन्मे थे
D) हरिशंकर परसाई का जन्म 1922 में हुआ
Related Questions - 3
माण्डू में निम्न में से कौन-सा महल है?
A) रानी रुपमती महल
B) अशर्फी महल
C) दाई का महल
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः
सूची-। | सूची-।। |
(अ) कर्मा नृत्य | (1) बुंदेलखंड |
(ब) हरदौला की मनौती | (2) कंजर तथा बंजारे |
(स) लहँगी नृत्य | (3) निमाड़ |
(द) काठी | (4) पूर्वी मध्यप्रदेश |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3
Related Questions - 5
देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?
A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत