Question :

मध्यप्रदेश शासन ने अपनी प्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की?


A) 1993
B) 1995
C) 1998
D) 2001

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में खनिजों के उत्खनन, विपणन खोज आदि को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी पहली खनिज नीति वर्ष 1995 में घोषित की तथा दूसरी खनिज नीति प्रदेश सरकार ने वर्ष 2002 में घोषित की और नवीनतम 2010 में घोषित की।


Related Questions - 1


हेलियोडोरस का गरुड़ स्तम्भ कहाँ है?


A) धार
B) विदिशा
C) साँची
D) माण्डू

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में संस्कृत विश्व विद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) सतना
B) देवास
C) जबलपुर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?


A) लगभग 3.5 लाख एकड़
B) लगभग 4.5 लाख एकड़
C) लगभग 5.7 लाख एकड़
D) लगभग 6.4 लाख एकड़

View Answer

Related Questions - 4


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer