Question :

मध्यप्रदेश शासन ने अपनी प्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की?


A) 1993
B) 1995
C) 1998
D) 2001

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में खनिजों के उत्खनन, विपणन खोज आदि को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी पहली खनिज नीति वर्ष 1995 में घोषित की तथा दूसरी खनिज नीति प्रदेश सरकार ने वर्ष 2002 में घोषित की और नवीनतम 2010 में घोषित की।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस किले का जौहर कुण्ड प्रसिद्ध है?


A) अजयगढ़ का
B) बाँधोगढ़ का
C) चंदेरी का
D) रायसेन का

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में मध्यप्रदेश में किस स्थान पर 11-12 वीं सदी की जैन प्रतिमा मिली है?


A) भूमरा
B) कसरावद
C) एरण
D) पिपरिया

View Answer

Related Questions - 4


 निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?


A) कंदारिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer