Question :

मध्यप्रदेश शासन ने अपनी प्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की?


A) 1993
B) 1995
C) 1998
D) 2001

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में खनिजों के उत्खनन, विपणन खोज आदि को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी पहली खनिज नीति वर्ष 1995 में घोषित की तथा दूसरी खनिज नीति प्रदेश सरकार ने वर्ष 2002 में घोषित की और नवीनतम 2010 में घोषित की।


Related Questions - 1


मद् सरकार ने सरकारी कार्यालयों में ‘वन्देमातरम्’ राष्ट्रीय गीत को कब से अनिवार्य कर दिया है?


A) जुलाई, 2005
B) अगस्त, 2006
C) सितम्बर, 2007
D) नवम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 2


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस इस दिन है-


A) 1 नवम्बर, 1951
B) 2 नवम्बर, 1957
C) 1 नवम्बर, 1956
D) 26 जनवरी, 1950

View Answer

Related Questions - 4


2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) बड़वानी
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित वह कौन-सी नदी है जो जल बँटवारे को लेकर दो राज्यों के बीच विवाद का कारण बनी थी?


A) नर्मदा
B) चम्बल
C) सोन
D) पेंच

View Answer