Question :

मध्यप्रदेश शासन ने अपनी प्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की?


A) 1993
B) 1995
C) 1998
D) 2001

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में खनिजों के उत्खनन, विपणन खोज आदि को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी पहली खनिज नीति वर्ष 1995 में घोषित की तथा दूसरी खनिज नीति प्रदेश सरकार ने वर्ष 2002 में घोषित की और नवीनतम 2010 में घोषित की।


Related Questions - 1


विभाजन के बाद मध्यप्रदेश राज्य की सीमाएँ कितने राज्यों के साथ मिलती है?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 2


किन जिलों का समूह बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है?


A) बड़वानी, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर
C) जबलपुर, रायपुर, राजनांदगाँव
D) नरसिंहपुर, शहडोल, सतना

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


टाइगर प्रोजेक्ट योजना सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में लागू हुई?


A) कान्हा-किसली
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की 'बाड़ी' परियोजना किससे सम्बंधित है?


A) बाड़ियों के पुनरुद्धार से
B) वन्यजीवों के उद्धार से
C) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से
D) वनों के निकट रहने वाले लोगों की सुरक्षा से

View Answer