मध्यप्रदेश शासन ने अपनी प्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की?
A) 1993
B) 1995
C) 1998
D) 2001
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में खनिजों के उत्खनन, विपणन खोज आदि को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी पहली खनिज नीति वर्ष 1995 में घोषित की तथा दूसरी खनिज नीति प्रदेश सरकार ने वर्ष 2002 में घोषित की और नवीनतम 2010 में घोषित की।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन, जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला है?
A) श्योपुर
B) रायसेन
C) दतिया
D) हर्दा
Related Questions - 2
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 3
2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में महिला साक्षरता दर लगभग कितनी है?
A) 60%
B) 65%
C) 55%
D) 70%
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में यूरेनियम पाया जाता है-
A) गोंडवाना
B) सरगुजा
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं