Question :

मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?


A) कोल
B) गोंड
C) बैगा
D) भारिया

Answer : C

Description :


बैगा मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति है। यह मण्डला, बालाघाट, शहडोल तथा सीधी में पायी जाती है। जबकि भील पश्चिमी मध्यप्रदेश, कोरकू दक्षिणी तथा बंजारा, निमाड़ मालवा मण्डला आदि में निवासारत हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश ने बाल्यावतार लिया था तथा भगवान राम भी वनवास के समय यहाँ आये थे?


A) अमरकंटक
B) चित्रकूट
C) उज्जैन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश प्रशासनिक विभागों का अध्यक्ष कौन होता है?


A) संचालक
B) सचिव
C) आयुक्त
D) अवर सचिव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कुल कितने सामुदायिक विकासखण्ड हैं?


A) 313
B) 375
C) 414
D) 513

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक) कितने जिले थे?


A) 45
B) 50
C) 55
D) 60

View Answer