Question :

मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?


A) कोल
B) गोंड
C) बैगा
D) भारिया

Answer : C

Description :


बैगा मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति है। यह मण्डला, बालाघाट, शहडोल तथा सीधी में पायी जाती है। जबकि भील पश्चिमी मध्यप्रदेश, कोरकू दक्षिणी तथा बंजारा, निमाड़ मालवा मण्डला आदि में निवासारत हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में खरमोर पक्षी को किस अभयारण्य में संरक्षित किया गया है?


A) सोन अभयारण्य
B) रातापानी अभयारण्य
C) सरदारपुर अभयारण्य
D) घाटी गांव अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 2


न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर वाला संभाग है-


A) सागर
B) ग्वालियर
C) चम्बल
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन होता है:


A) रीवा-सीधी-खण्डवा
B) भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन-नीमच
D) खरगौन-खण्डवा-रतलाम

View Answer

Related Questions - 4


विख्यात् संगीतकार भूपेन हजारिका को मध्यप्रदेश शासन द्वारा निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


A) लता मंगेशकर पुरस्कार
B) तानसेन सम्मान
C) कालिदास सम्मान
D) किशोर कुमार सम्मान

View Answer

Related Questions - 5


जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-


A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर

View Answer