Question :
A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1
Answer : B
सुमेलित कीजिएः
सूची-। | सूची-।। |
(अ) घोटुल | (1) भील जनजाति |
(ब) भगोरिया | (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति |
(स) बेवार | (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती |
(द) कर्मा | (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1
Answer : B
Description :
सही सुमेलित इस प्रकार हैं:
(अ) घोटुल (1) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(ब) भगोरिया (2) भील जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत
Related Questions - 1
निम्न में से किस प्रादेशिक स्थल पर हवाई अड्डा नहीं है?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) सीधी
Related Questions - 2
असत्य कथन का चयन करें :
A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?
A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में कृषि संबंधी तथ्यों पर विचार करें तथा सही कथन चयन करें
A) मध्य प्रदेश में भारत की 13 प्रतिशत तिलहनी फसल होती है
B) देश की 38 प्रतिशत अलसी मध्य प्रदेश उत्पादित करता है
C) मध्य प्रदेश का दलहन उत्पादन में 22 प्रतिशत हिस्सा है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 5
कुमार गन्धर्व सम्बन्धित हैः
A) हिन्दुस्तानी संगीत से
B) ध्रुपद गायकी से
C) लोक संगीत से
D) फिल्मी संगीत से