Question :

सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं:

 

(अ) घोटुल         (1) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति   

(ब) भगोरिया      (2) भील जनजाति   

(स) बेवार         (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती  

(द) कर्मा          (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत


Related Questions - 1


गांधी सागर बाँध पर जल विद्युत केन्द्र का निर्माण कब हुआ?


A) 1960 में
B) 1961 में
C) 1962 में
D) 1963 में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में भारतीय जीवन बीमा निगम का क्षेत्रीय केन्द्र कहाँ है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश प्रशासनिक सुधार आयोग कब गठित हुआ?


A) 1959
B) 1969
C) 1979
D) 1989

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में किस जगह डिजिटल भूकम्प रिकॉर्डर लगाने की योजना चल रही है?


A) सागर
B) बड़वानी
C) जबलपुर
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वन पहरेदारों के लिए प्रशिक्षण स्कूल कहाँ पर स्थित हैं?


A) बैतुल
B) रीवा
C) (A) और (B)
D) सतना

View Answer