Question :

सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं:

 

(अ) घोटुल         (1) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति   

(ब) भगोरिया      (2) भील जनजाति   

(स) बेवार         (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती  

(द) कर्मा          (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत


Related Questions - 1


निम्नलिखित जिला समूह में कौन-सा समूह निम्न वर्षा वाले क्षेत्र के अंतर्गत आता है?


A) नीमच, धार, गुना
B) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
C) खण्डवा, सिवनी, सीधी
D) बालाघाट, जबलपुर, सीहोर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की 'बाड़ी' परियोजना किससे सम्बंधित है?


A) बाड़ियों के पुनरुद्धार से
B) वन्यजीवों के उद्धार से
C) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से
D) वनों के निकट रहने वाले लोगों की सुरक्षा से

View Answer

Related Questions - 3


मालवा का वह प्रथम शासक कौन था जिसने कम्पनी का अन्त करने का बीड़ा उठाया था?


A) चिमनराव
B) बख्तावरसिंह
C) यशवन्तराव होल्कर
D) मोहनलाल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन-सा औद्योगिक केन्द्र भारत का डेट्राइट कहलाता है?


A) बगसपुर
B) प्रतापपुरा
C) बडेरा
D) पीथमपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस वस्तु द्वारा सातवाहनों के शासन संचालन का पता चलता है?


A) तांबे के सिक्के
B) शिलालेख
C) स्तूप
D) चांदी के सिक्के

View Answer