Question :

सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं:

 

(अ) घोटुल         (1) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति   

(ब) भगोरिया      (2) भील जनजाति   

(स) बेवार         (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती  

(द) कर्मा          (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का 50वाँ जिला सिंगरौली किस जिले से पृथक् किया गया है?


A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


राज्य मानव अधिकार आयोग के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता?


A) विधान सभा अध्यक्ष
B) राज्य का गृहमंत्री
C) विधान सभा का उपाध्यक्ष
D) विधान सभा में विपक्ष के नेता

View Answer

Related Questions - 3


अगासोह (बीना) की तेलशोधन रिफाइनरी किस देश के सहयोग से बनी है?


A) कुवैत
B) इराक
C) जोर्डन
D) ओमान

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देने एवं उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक रोजगार और निर्माण का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?


A) 1984 में
B) 1988 में
C) 1990 में
D) 1992 में

View Answer