Question :

सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं:

 

(अ) घोटुल         (1) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति   

(ब) भगोरिया      (2) भील जनजाति   

(स) बेवार         (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती  

(द) कर्मा          (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना
B) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर
C) इन्दौर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना, ग्वालियर
D) भोपाल, इन्दौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?


A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?


A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर प्राप्त करने वाले जिलों का सही क्रम निर्धारित कीजिए :


A) मण्डला, बालाघाट, डिण्डोरी, सिवानी
B) डिण्डोरी, सिवनी, बालाघाट, मण्डला
C) अनूपपुर, बैतुल, छिंदवाड़ा, बालाघाट
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?


A) सागर
B) गुना
C) ग्वालियर
D) टीकमगढ़

View Answer