Question :

भर्तृहरि की गुफाएँ मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित हैं?


A) उज्जैन
B) खण्डवा
C) बैतूल
D) खरगौन

Answer : A

Description :


राजा भर्तृहरि की स्मृति में परमार राजाओं ने 11वीं शताब्दी में भर्तृहरि की गुफाओं का निर्माण कराया जो उज्जैन से 12 कि.मी. की दूरी पर कालियादय महल के समीप है।


Related Questions - 1


मेघा पाटकर का नाम जुड़ा है-


A) भोपाल गैस त्रासदी
B) महिला विकास
C) नर्मदा बचाओं आंदोलन
D) जनजातीय विकास

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के संदर्भ में पशु संबंधी संस्थानों से संबंधित सही कथनों को चुनिए :


A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer