Question :

भर्तृहरि की गुफाएँ मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित हैं?


A) उज्जैन
B) खण्डवा
C) बैतूल
D) खरगौन

Answer : A

Description :


राजा भर्तृहरि की स्मृति में परमार राजाओं ने 11वीं शताब्दी में भर्तृहरि की गुफाओं का निर्माण कराया जो उज्जैन से 12 कि.मी. की दूरी पर कालियादय महल के समीप है।


Related Questions - 1


राज्य में तीसरी एवं चौथी पंचवर्षीय योजना के बीच अन्तराल में कौन-सी योजना क्रियान्वित की गई थी?


A) अल्पकालिक
B) दीर्घकालिक
C) द्विवार्षिक
D) वार्षिक

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-


A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौन है?


A) चम्बल
B) बेनगंगा
C) ताप्ती
D) पार्वती

View Answer

Related Questions - 5


नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश में सर्वाधिक विकसित औद्योगिक जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) भोपाल
B) कटनी
C) इंदौर
D) जबलपुर

View Answer