मध्यप्रदेश में दक्षिण भारतीय पद्धति का मंदिर कौन-सा है?
A) सास-बहू का मंदिर
B) तेली का मंदिर
C) नवग्रह का मंदिर
D) गोपाल मंदिर
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 525 ई. में सूरजसेन द्वारा बनवाया गया ग्वालियर दुर्ग में राष्ट्रकूटों ने दक्षिण भारतीय शैली का तेली का मंदिर बनवाया। ग्वालियर के किले में सास-बहू का प्रसिद्ध मंदिर भी बन हुआ है।
Related Questions - 1
पचमढ़ी स्थित ‘पनोरमा गिरि’ का नाम निम्नलिखित किस पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) एस. राधाकृष्णन
C) ज्ञानीजैल सिंह
D) ए.पी.जे.अबुल कलाम
Related Questions - 2
हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?
(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण
(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण
(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण
(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण
सही कोड का चयन करें:
A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ किया गया?
A) 1 अप्रैल, 1951
B) 1 मई, 1952
C) 1 अप्रैल, 1953
D) 1 अप्रैल, 1956
Related Questions - 4
मध्य नर्मदा घाटी जीवाश्मों के संबंध में अत्यंत समृद्ध सिद्ध हुई है। यह घाटी निम्नलिखित किस जिले के बीच स्थित है?
A) होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर
B) सीहोर एवं रायसेन
C) बैतूल एवं छिन्दवाड़ा
D) सिवनी एवं मण्डला
Related Questions - 5
निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?
जल प्रताप | निकटस्थ स्थल |
(A) भाल कुण्ड | (1) पचमढ़ी |
(B) डचेस फॉल | (2) इन्दौर |
(C) झाड़ी दाह | (3) खीवनी |
(D) शंकर फॉल | (4) सागर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2