रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस जगह बनाई गई?
A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) झाँसी
D) शहडोल
Answer : B
Description :
1857 के विप्लव की महान सेनानी एवं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने इस विद्रोह में अपने अदम्य पराक्रम से अंग्रेजों के दाँत खट्टे किए थे, लेकिन वे वीरगति को प्राप्त हो गईं जिनकी समाधि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बनाई गई है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?
(1) मण्डला
(2) बालाघाट
(3) शहडोल
(4) उमरिया
सही उत्तर चुनें-
A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस शहर में 'वैश्विक पर्यावरण शहर योजना' लागू की गई?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) उज्जैन
D) ओंकारेश्वर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-
(अ) खरबूजा महल (1) मण्डला
(ब) मोती महल (2) धार
(स) जहाँगीरी महल (3) चंदेरी
(द) नौखण्डा महल (4) ओरछा
(5) रायसेन
कूटः अ ब स द
A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की 'मान' परियोजना किस स्थान पर स्थित है?
A) जीराबाद
B) जटकारा
C) खलघाट
D) पीतनगर
Related Questions - 5
निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?
A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) काजीरंगा
D) बाँधवगढ़