Question :
A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) झाँसी
D) शहडोल
Answer : B
रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस जगह बनाई गई?
A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) झाँसी
D) शहडोल
Answer : B
Description :
1857 के विप्लव की महान सेनानी एवं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने इस विद्रोह में अपने अदम्य पराक्रम से अंग्रेजों के दाँत खट्टे किए थे, लेकिन वे वीरगति को प्राप्त हो गईं जिनकी समाधि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बनाई गई है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित किस अमर शहीद ने अदालत में अपना नाम ‘आजाद’, पिता का नाम ‘स्वाधीन’ और घर ‘जेलखाना’ बताया था?
A) भगतसिंह
B) चन्द्रशेखर आजाद
C) राजगुरु
D) रामप्रसाद बिस्मिल
Related Questions - 2
प्रकाश यादव और रामसहाय पाण्डे निम्नलिखित किस लोकनृत्य के महान कलाकार हैं?
A) राई नृत्य
B) भगोरिया नृत्य
C) लहँगी नृत्य
D) कानड़ा नृत्य
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में हीरा निम्न स्थानों से प्राप्त होता है-
A) मझगवाँ
B) हीनोता
C) अंगौर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं