Question :

रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस जगह बनाई गई?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) झाँसी
D) शहडोल

Answer : B

Description :


1857 के विप्लव की महान सेनानी एवं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने इस विद्रोह में अपने अदम्य पराक्रम से अंग्रेजों के दाँत खट्टे किए थे, लेकिन वे वीरगति को प्राप्त हो गईं जिनकी समाधि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बनाई गई है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में नमक सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1925
B) 1930
C) 1932
D) 1935

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में चावल का अधिकांश उत्पादन निम्नलिखित किस प्रकार के मृदा क्षेत्र में होता है?


A) जलोढ़ मृदा
B) कछारी मृदा
C) मिश्रित मृदा
D) लाल और पीली मृदा

View Answer

Related Questions - 3


‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?


A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन मध्य प्रदेश का राज्यपाल नहीं था?


A) कुंवर महमूद अली खाँ
B) राम प्रकाश गुप्ता
C) के. सी. रेड्डी
D) भगवन्तराव मंडलोई

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सफेद शेर वाला अभयारण्य किस जिला में स्थित है?


A) उमरिया
B) दमोह
C) शाजपुर
D) खरगौन

View Answer