Question :

मध्य प्रदेश के निम्नलिखित संगीतकारों को उनके सम्बन्ध क्षेत्रों के साथ सुमेलित कीजिए।

 

संगीतकार स्थान
 (अ) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ  (1) ख्याल गायन
 (ब) उस्ताद अमीर खाँ  (2) सरोद वादन
 (स) महाराज चक्रधर सिंह  (3) तराना एवं ख्याल गायन
 (द) कुमार गंधर्व  (4)  तबला वादन

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

Answer : C

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैः

 

संगीतकार स्थान
 (अ) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ  (1) सरोद वादक
 (ब) उस्ताद अमीर खाँ  (2) तराना एवं ख्याल गायक
 (स) महाराज चक्रधर सिंह  (3) तबला वादक
 (द) कुमार गंधर्व  (4)  ख्याल गायक

 


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के विकास प्रक्रिया में विद्यालयों को भागीदार बनाने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई है ? 


A) शंखनाद योजना
B) मध्याह्र भोजन योजना
C) अभिनव योजना
D) पढ़ो एवं बढ़ो योजना

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें:

 

औद्योगिक कॉम्पलेक्स  :  स्थान


A) इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स : इंदौर
B) एग्रो कॉम्पलेक्स : रतलाम
C) स्टेनलेस स्टील कॉम्पलेक्स : सागर
D) लेदर कॉम्पलेक्स : देवास

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम-2 कब से प्रारंभ है?


A) 1 अप्रैल, 2004
B) 1 अप्रैल, 2005
C) 1 अप्रैल, 2006
D) 1 अप्रैल, 2007

View Answer

Related Questions - 4


काली सिंध नदी के किनारे कौन सा नगर बसा है?


A) कटनी
B) सोनकच्छ
C) उज्जैन
D) बीना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के मानचित्र में समवर्षा रेखाओं की बनावट है-


A) मोड़दार
B) लहरदार
C) गोलाकार
D) रेखीय

View Answer