Question :

निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

Answer : B

Description :


थापटी कोरकू जनजाति का प्रमुख नृत्य है। इसमें स्त्री-पुरुष दोनों भाग लेते हैं। थापटी नृत्य का मुख्य वाद्य ढोलक और बाँसुरी है।


Related Questions - 1


महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के लगभग सभी भागों में दैनिक तापान्तर निम्नलिखित किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) जनवरी
B) दिसम्बर
C) मार्च
D) मई

View Answer

Related Questions - 3


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटियों का बैंक कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) उमरिया
B) पचमढ़ी
C) सतना
D) देवास

View Answer