Question :

निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

Answer : B

Description :


थापटी कोरकू जनजाति का प्रमुख नृत्य है। इसमें स्त्री-पुरुष दोनों भाग लेते हैं। थापटी नृत्य का मुख्य वाद्य ढोलक और बाँसुरी है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) क्षिप्रा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की कौन-सी खिलाड़ी महिला क्रिकेट की कप्तान रही?


A) संध्या अग्रवाल
B) स्निग्धा मेहता
C) मीना
D) कु. राजेश्वरी ढोलकिया

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील कौन-सी है?


A) हुजूर (भोपाल)
B) गिर्द (ग्वालियर)
C) जबलपुर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) बड़वानी
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 5


पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?


A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला

View Answer