Question :

मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

Answer : B

Description :


महाराजा चक्रधर सिंह रायगढ़ (वर्तमान छत्तीसगढ़) रियासत के शासक थे। संगीत, साहित्य, व्यायाम, पतंगबाजी आदि के साथ-साथ वे तबलावादन में भी सिद्धहस्त थे। इन्होंने संगीत पर आधारित – राग रत्न मंजूषा, तालतोय निधि, नर्तन सर्वस्व तथा ताल बल पुरस्कार नामक दुर्लभ ग्रन्थों की रचना की।


Related Questions - 1


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer

Related Questions - 2


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग (आई.आई.आई.टी.डी.एम.)  1. इन्दौर
 B. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग (आई.आई.आई.टी.डी.एम.)  2. भोपाल
 C. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट (आई.आई.एम.)  3. जबलपुर
 D. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, एजुकेशन एवं रिसर्च (आई.आई.एस.ई.आर.)  4. ग्वालियर

 

 

कूटः a b c d


A) 3 4 2 1
B) 3 4 1 2
C) 4 3 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा-नगर प्रदेश का 49वाँ जिला बनाया गया?


A) सिंगरौली
B) सुहागपुर
C) अलीराजपुर
D) गरोठ

View Answer

Related Questions - 4


कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दल ने मध्य प्रदेश के किस स्थल से सिंधु घाटी सभ्यता के चिन्ह प्राप्त किये थे?


A) सतना
B) मंदसौर
C) जबलपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer