Question :

मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

Answer : B

Description :


महाराजा चक्रधर सिंह रायगढ़ (वर्तमान छत्तीसगढ़) रियासत के शासक थे। संगीत, साहित्य, व्यायाम, पतंगबाजी आदि के साथ-साथ वे तबलावादन में भी सिद्धहस्त थे। इन्होंने संगीत पर आधारित – राग रत्न मंजूषा, तालतोय निधि, नर्तन सर्वस्व तथा ताल बल पुरस्कार नामक दुर्लभ ग्रन्थों की रचना की।


Related Questions - 1


राज्य का एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थापित है?


A) खण्डवा
B) बुरहानपुर
C) मंदसौर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा वर्ष में दो बार मध्याह के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?


A) मण्डला
B) सतना
C) रतलाम
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 4


तवा परियोजना से कितनी भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है?


A) 2.68 लाख हेक्टेयर
B) 3.33 लाख हेक्टेयर
C) 3.85 लाख हेक्टेयर
D) 4.22 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश भू-वैज्ञानिक दृष्टि से किसका भाग है?


A) गोंडवाना लैण्ड
B) विंध्यन शैल
C) दक्कन ट्रैप
D) कैम्ब्रियन युग

View Answer