मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?
A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप
Answer : B
Description :
महाराजा चक्रधर सिंह रायगढ़ (वर्तमान छत्तीसगढ़) रियासत के शासक थे। संगीत, साहित्य, व्यायाम, पतंगबाजी आदि के साथ-साथ वे तबलावादन में भी सिद्धहस्त थे। इन्होंने संगीत पर आधारित – राग रत्न मंजूषा, तालतोय निधि, नर्तन सर्वस्व तथा ताल बल पुरस्कार नामक दुर्लभ ग्रन्थों की रचना की।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
खंडवा जिला निम्नलिखित में से किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
A) प्याज
B) अफीम
C) गेहूँ
D) चावल
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का कौनसा नेता नेहरु की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?
A) प्रकाश चन्द्र सेठी
B) रविशंकर शुल्क
C) कैलाशनाथ काटजू
D) द्वारकानाथ मिश्रा
Related Questions - 5
हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?
(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण
(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण
(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण
(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण
सही कोड का चयन करें:
A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी