Question :

मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

Answer : B

Description :


महाराजा चक्रधर सिंह रायगढ़ (वर्तमान छत्तीसगढ़) रियासत के शासक थे। संगीत, साहित्य, व्यायाम, पतंगबाजी आदि के साथ-साथ वे तबलावादन में भी सिद्धहस्त थे। इन्होंने संगीत पर आधारित – राग रत्न मंजूषा, तालतोय निधि, नर्तन सर्वस्व तथा ताल बल पुरस्कार नामक दुर्लभ ग्रन्थों की रचना की।


Related Questions - 1


‘बधाई’ है-


A) बुन्देलखण्ड का लोकनृत्य
B) मालवा का लोकनृत्य
C) दीवाली के दूसरे दिन भोपाल में मनाया जाने वाला त्योहार
D) बुंदेलखंड का लोक संगीत

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस संगीतकार ने फिल्म ‘बैजू बावरा’ में संगीत दिया था?


A) शंकर राव
B) आमिर अली खाँ
C) कुमार गंधर्व
D) ओ. पी. नैय्यर

View Answer

Related Questions - 3


ई-वेट परियोजना का संबंध किससे है?


A) सिंचाई
B) बिजली उत्पादन
C) ग्रामीण शिक्षा
D) पशुपालन

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल-पट्टनम परियोजना से संबंधित राज्य हैं-


A) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश एवं ओडिशा
C) मध्यप्रदेश एवं गुजरात
D) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


महेश्वरी साड़ियाँ इस जिले में निर्मित होती हैं-


A) खंडवा
B) खरगौन
C) उज्जैन
D) देवास

View Answer