Question :

मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

Answer : B

Description :


महाराजा चक्रधर सिंह रायगढ़ (वर्तमान छत्तीसगढ़) रियासत के शासक थे। संगीत, साहित्य, व्यायाम, पतंगबाजी आदि के साथ-साथ वे तबलावादन में भी सिद्धहस्त थे। इन्होंने संगीत पर आधारित – राग रत्न मंजूषा, तालतोय निधि, नर्तन सर्वस्व तथा ताल बल पुरस्कार नामक दुर्लभ ग्रन्थों की रचना की।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः रहा-


A) 51.11:48.89 प्रतिशत
B) 51.18:48.2 प्रतिशत
C) 52.19:47.90 प्रतिशत
D) 53.2:46.98 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से मध्यप्रदेश में स्थित बाँध है:


A) राणा प्रताप सागर बाँध
B) सरदार सरोवर बाँध
C) उकाई परियोजना
D) जोबट परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापन की गई-


A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002

View Answer

Related Questions - 5


'ग्रेन फॉर ग्रीन' योजना क्या है?


A) वानिकी योजना
B) दुग्ध उत्पादन योजना
C) दलहन योजना
D) उन्नत बीज योजना

View Answer