Question :

कर्क रेखा को जमीन पर कहाँ के वैज्ञानिकों ने उकेरा?


A) बिहार
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) मध्यप्रदेश

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के भोपाल से 33 किमी. दूर गुजरने वाली कर्क रेखा की काल्पनिकता को जमीन पर उकेरकर मध्यप्रदेश के वैज्ञानिकों ने विज्ञान केन्द्र और एन.सी.सी. के कैडेट्स ने 22 जून, 2003 को कर्क रेखा को जमीन पर खींचकर उसे वास्तविक आकार दिया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना निम्नलिखित में कौन-सी है?


A) गम्या योजना
B) नवजीवन योजना
C) स्वावलम्बन योजना
D) पवनपुत्र योजना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के वर्तमान योजना मंडल के अध्यक्ष कौन हैं?


A) शिवराजसिंह चौहान
B) सोमपाल शास्त्री
C) प्रदीप जोशी
D) राघव जी

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा नदी की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 1,077 किमी.
B) 1,312 किमी.
C) 1,475 किमी.
D) 1,616 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?


A) श्री. पी.वी. दीक्षित
B) श्री बी. पी. दुबे
C) श्री रिपुसूदन दयाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer