Question :

मध्यप्रदेश में शीत ऋतु का समय कब है?


A) मार्च से जून
B) जुलाई से अक्टूबर
C) नवम्बर से फरवरी
D) अगस्त से सितम्बर

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में तीन ऋतुएँ पायी जाती हैं, जिनका समय निम्नानुसार है-

 

1. ग्रीष्म ऋतु - मार्च से जून

2. वर्षा ऋतु - जुलाई से अक्टूबर

3. शीत ऋतु - नवम्बर से फरवरी


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-

 

(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है

(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है

(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है

(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।


A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद (Mosque)-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इंदौर में है

View Answer

Related Questions - 3


नई दिल्ली के (AIIMS) जैसा एक चिकित्सा संस्थान मध्यप्रदेश में कहाँ बनाया जा रहा है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में दक्षिण भारतीय पद्धति का मंदिर कौन-सा है?


A) सास-बहू का मंदिर
B) तेली का मंदिर
C) नवग्रह का मंदिर
D) गोपाल मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि किस पुरस्कार की है?


A) कबीर सम्मान
B) लता मंगेशकर पुरस्कार
C) शिखर पुरस्कार
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer