Question :

मध्यप्रदेश में शीत ऋतु का समय कब है?


A) मार्च से जून
B) जुलाई से अक्टूबर
C) नवम्बर से फरवरी
D) अगस्त से सितम्बर

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में तीन ऋतुएँ पायी जाती हैं, जिनका समय निम्नानुसार है-

 

1. ग्रीष्म ऋतु - मार्च से जून

2. वर्षा ऋतु - जुलाई से अक्टूबर

3. शीत ऋतु - नवम्बर से फरवरी


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शहरी जनसंख्या का प्रतिशत क्या रहा?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 27.6 प्रतिशत
C) 26.4 प्रतिशत
D) 26.8 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की कितनी जनसंख्या गरीबी की रेखा से नीचे है?


A) 36.5 प्रतिशत
B) 37.5 प्रतिशत
C) 38.5 प्रतिशत
D) 40 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 5


कोल बेड मीथेन गैस पाई जाती है:


A) शहडोल में
B) छिन्दवाड़ा में
C) शहडोल में
D) बालाघाट में

View Answer